30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह की धूप लगने लगी सुहानी

ठंड की दस्तक. बढ़ने लगी परेशानी, गरम कपड़ों की खरीदारी बढ़ी धीरे-धीरे ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर िदया है. सड़कों सहित पार्कों व मैदानों में लोग कम नजर आ रहे हैं. सहरसा : ठंड का असर शुरू हो गया है. इस कारण सुबह के समय के धूप सुहानी लगने लगी है. तापमान में […]

ठंड की दस्तक. बढ़ने लगी परेशानी, गरम कपड़ों की खरीदारी बढ़ी

धीरे-धीरे ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर िदया है. सड़कों सहित पार्कों व मैदानों में लोग कम नजर आ रहे हैं.
सहरसा : ठंड का असर शुरू हो गया है. इस कारण सुबह के समय के धूप सुहानी लगने लगी है. तापमान में कमी आने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है. इस कारण लोग शाम होते ही मच्छरों को भगाने के उपाय अपना रहे हैं. हालांकि दिन और रात के तापमान में अंतर है, जिस कारण लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में भी आ रहे हैं. इसका सबसे ज्यादा असर बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. बच्चे सर्दी जुकाम सहित अन्य रोगों की चपेट में आ रहे हैं. अभिभावक बच्चों को ठंड से बचाव करने वाले कपड़े पहना रहे है. बाजार में गर्म कपड़े सज गये हैं तथा उनकी बिक्री भी शुरू हो गयी है. रात के समय बाइक से यात्रा करने वाले लोग जर्सी सहित मफलर का उपयोग कर रहे हैं. ठंड का असर लोगों को लगातार दूसरे दिन सोमवार को देखने को मिल रहा है.
सुबह में दुबके रजाइयों में : ठंड के कारण लोग सुबह कुछ देरी से उठे. बाहर कोहरा देख वे फिर से रजाइयों में दुबक गये. बाद में वे तैयार होकर जैसे-तैसे अपने काम पर पहुंचे. काफी लोगों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना भी मुनासिब नहीं समझा. स्कूलों व दफ्तरों में उपस्थिति भी काफी दिखने लगी है. मजदूरों की संख्या भी कम दिखी. दहलान चौक पर सुबह एकत्र होने वाले मजदूरों की संख्या काफी कम नजर आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें