सहरसा : जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत बारा पंचायत से निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य स्वर्गीय महेंद्र साह की विधवा चंपा देवी ने जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल को आवेदन देकर मुआवजा राशि देने की मांग की. दिये आवेदन में उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित जनप्रतिनिधि की मृत्यु पर पांच लाख मुआवजे का प्रावधान होने के बाद भी उनके पति के मृत्यु के एक वर्ष बाद भी नहीं मिल सका है.
पैसे के अभाव में दाने-दाने के लिए पूरा परिवार मोहताज है. उनके पति द्वारा समिति मद से कुछ कार्य कर्ज लेकर किया गया था. उसकी बची राशि नहीं मिल सकी ना ही इंदिरा आवास का पासबुक खुलने के बाद हीं लाभ मिल सका है. बीडीओ, पीओ के यहां चक्कर लगा कर थक चूकी हूं.