11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

सहरसा : बुधवार को स्थानीय विकास भवन के सभागार में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा पचासवां राष्ट्रीय प्रेस दिवस आयोजित किया गया. जिसका उद्घाटन कमिश्नर कुंवर जंग बहादुर, डीएम बिनोद सिंह गुंजियाल, एसपी अश्वनी कुमार, डीडीसी दारोगा प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. संगोष्ठी को संबोधित करते आयुक्त ने कहा कि […]

सहरसा : बुधवार को स्थानीय विकास भवन के सभागार में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा पचासवां राष्ट्रीय प्रेस दिवस आयोजित किया गया. जिसका उद्घाटन कमिश्नर कुंवर जंग बहादुर, डीएम बिनोद सिंह गुंजियाल, एसपी अश्वनी कुमार, डीडीसी दारोगा प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया.

संगोष्ठी को संबोधित करते आयुक्त ने कहा कि चुनौतियों को स्वीकार करने का नाम ही पत्रकारिता है. जो चुनौती को अपना पत्रकारिता धर्म समझता है वेसे ही पत्रकार कंफ्लिक्ट एरिया में जाकर खबरों का संकलन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मानव मूल्यों का हनन कर कभी भी किसी खबर को सुर्खियां नहीं बनानी चाहिए. उन्होंने बिना तथ्यपरक खबरों के प्रकाशित होने से अफवाह फैलता है. जिससे समाज में भ्रांतियां फैलती है. विवादों का जन्म होता है.
खबरों के संकलन में रहें सचेत
डीएम ने कहा कि मौजूदे समय में विश्व के कई देशों में युद्ध जैसा माहौल है. पड़ोसी देश में आतंकवाद के कारण हमारी सीमावर्ती क्षेत्र में भी कंफ्लीक्ट जैसा माहौल व्याप्त है. इस स्थिति में ऐसे इलाकों में खबरों की चुनौती पत्रकारों के साथ अहम मायने रखता है कि वे देश की आंतरिक सुरक्षा के सवाल को लेकर किस तरह से खबरों का संकलन व, प्रकाशन व प्रसारण करें.
उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत हितों के बिना प्रभावित हुए सही खबरों को ही प्राथमिकता दी जानी चाहिए. कहा कि विवादित क्षेत्रों में पत्रकारों को अपने विवेक से मूल्यांकन कर किसी भी पूर्वाग्रह से ग्रसित हुए बिना खबरों के संकलन पर ध्यान देना चाहिए. ताकि किसी भी भ्रामक व तथ्यहीन खबर के कारण मानवाधिकार उल्लंघन की समस्या उत्पन्न न हो. एसपी ने कहा कि अफवाह जैसी खबर से बचना चाहिए. मुक्तेश्वर सिंह के संचालन में आयोजित संगोष्ठी को कई स्थानीय पत्रकार व संवाददाताओं ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें