11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी बैंकों में भीड़, राहत नहीं

सिमरी बख्तियारपुर : अनुमंडल क्षेत्र में बैंक खुलने के पांचवें दिन सोमवार को भी सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से लोगो का पहुंचना जारी रहा. जिसकी वजह से अनुमंडल के विभिन्न बैंकों में जबरदस्त भीड़ देखी गयी. इस कारण बैंक पहुंच रहे आमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं सोमवार सुबह सिमरी बख्तियारपुर थाना के […]

सिमरी बख्तियारपुर : अनुमंडल क्षेत्र में बैंक खुलने के पांचवें दिन सोमवार को भी सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से लोगो का पहुंचना जारी रहा. जिसकी वजह से अनुमंडल के विभिन्न बैंकों में जबरदस्त भीड़ देखी गयी. इस कारण बैंक पहुंच रहे आमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं सोमवार सुबह सिमरी बख्तियारपुर थाना के सैनी टोला चौक के पास बैंक से पांच सौ व हजार के नोट को बदलवा कर लौट रहे कटघरा पुनर्वास निवासी लक्ष्मण चौधरी (24) सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं साथी वीरेंद्र चौधरी (30) को भी हल्की चोट आयी. दोनों का इलाज सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में जारी है.

घायल लक्ष्मण चौधरी ने बताया कि वो मोटर साईकिल से घर जा रहे थे उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही साइकिल अचानक आ कर टकरा गयी. जिससे हादसा हो गया. इधर, सोमवार दिन भर अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न बैंको में उमड़ी जबरदस्त भीड़ ने अन्य दिनों का सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया.नोट बदलने के लिए सबसे ज्यादा भीड़ सिमरी बख्तियारपुर स्टेट बैंक में देखा गया. इसके अलावा स्टेशन चौक पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया में भी भीड़ देखा गया.

वही आरबीआई द्वारा पांच सौ व हजार रूपये के नोटों को बैंक में बदलने के लिए उपलब्ध कराया फॉर्म का फोटो स्टेट सोमवार को भी दस रुपये में सिमरी बख्तियारपुर में बिकते हुए देखा गया. सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत ब्लॉक चौक के पास स्थित स्टेट बैंक के सामने फॉर्म को मनमाने कीमत पर बेचे जाने के विरोध में दुकानदार और ग्राहकों में जमकर बहस हो गयी. लोगों ने बताया कि मनमाने दाम पर फॉर्म बेचा जा रहा है और कम करने को कहने पर दुकानदार गाली-गलौज करने लगते हैं.

लोगों ने बताया कि प्रशासन इस मामले में हस्तक्षेप कर और उचित कीमत पर फॉर्म उपलब्ध करवाये. वहीं बीते कई दिनों से नोट बदलवाने के लिए प्रयासरत आम लोगों के लिए रविवार के तरह सोमवार को भी एनएसयूआइ द्वारा बैंक में नाश्ता-पानी का इंतजाम किया गया. इस मौके पर एनएसयूआई नेता खगेश कुमार, शिवेंद्र गुप्ता, बुगुन, संतोष, प्रदीप, सतीश, रणजीत,लालू, चन्द्रशेखर राज सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें