10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाट पर पटाखे छोड़ने से नुकसान

अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने छठ घाटों का किया औचक निरीक्षण गम्हरिया/बिहारीगंज : प्रखंड मुख्यालय में महापर्व छठ को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी पूजा एवं अंचलाधिकारी ध्रुव कुमार के द्वारा शुक्रवार को प्रखंड के सभी छठ घाटों का जायजा लिया. इस दौरान छठ घाटों की साफ सफाई व बिजली व्यवस्था एवं अधिक पानी को लेकर […]

अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने

छठ घाटों का किया औचक निरीक्षण
गम्हरिया/बिहारीगंज : प्रखंड मुख्यालय में महापर्व छठ को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी पूजा एवं अंचलाधिकारी ध्रुव कुमार के द्वारा शुक्रवार को प्रखंड के सभी छठ घाटों का जायजा लिया. इस दौरान छठ घाटों की साफ सफाई व बिजली व्यवस्था एवं अधिक पानी को लेकर घाट पर विशेष तैयारी की बात कही. बीडीओ ने बताया कि क्षमता से अधिक पानी होने के कारण पोखर में बांस का बैरिकेटिंग करवाया जा रहा है. जिससे श्रद्धालु बच्चे को किसी प्रकार की परेशानी न हो. किसी भी तरह की परेशानी को लेकर छठ घाटों पर गोताखोर तैनात रहेगा. साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि छठ घटों पर पटाखें का इस्तेमाल न करें. चूंकि पटाखों से आग लगने की संभावना होती है. जिस कारण लोगों से अपील कर कहा गया कि छठ घाट पर पटाखें न छोड़ें.
बिहारीगंज प्रतिनिधि अनुसार प्रखंड के बाजार में छठ घाट पर साफ सफाई की जा रही है. वहीं बीडीओ अरविंद कुमार, प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार के द्वारा रामबाग पोखर, रेलवे स्टेशन, दुर्गा स्थान, मोहनपुर नहर आदि स्थल का शुक्रवार को जांच किया. इस दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत भी किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये. प्रमुख ने कहा छठ घाट पर व्रतियों को आने जाने में समुचित रौशनी की व्यवस्था व रेलवे स्टेशन के पास कर सफाई कर मिट्टी भर्राई कार्य किया जा रहा है. सीओ नवीन ने बताया कि रामबाग पोखर पर वेरिकेटिंग करवाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें