23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…तो कचरे की बीच मनायेंगे छठ

उदासीनता. आस्था के महापर्व पर भी गंभीर नहीं हो रहा प्रशासन शुक्रवार से छठ का अनुष्ठान शुरू हो रहा है. लेकिन शहर के छठ घाटों की स्थिति ठीक नहीं है. तालाब में अधिक पानी है. काई जमी होने से खतरे की भी आशंका है. इसे दुरुस्त करने की जरूरत है. सहरसा : आज से तीन […]

उदासीनता. आस्था के महापर्व पर भी गंभीर नहीं हो रहा प्रशासन

शुक्रवार से छठ का अनुष्ठान शुरू हो रहा है. लेकिन शहर के छठ घाटों की स्थिति ठीक नहीं है. तालाब में अधिक पानी है. काई जमी होने से खतरे की भी आशंका है. इसे दुरुस्त करने की जरूरत है.
सहरसा : आज से तीन दिनों के बाद आस्था के महापर्व छठ का संध्याकालीन अर्ध्य है. लेकिन शहर के छठ घाटों के प्रति प्रशासन सजग व गंभीर नहीं हुआ है. अधिकारियों के निरीक्षण-जायजा, आदेश-निर्देश, आश्वासन व बैठक के सिवा कुछ भी नहीं हो सका है. अधिकतर पोखरों में पानी आकंठ तक है. जिसे निकाले जाने की जरूरत है.
लेकिन वहां अभी तक पंपसेट नहीं लगाया गया है. कई तालाबों में जाल चला सफाई की जरूरत है. वह भी नहीं हुआ है. काम के नाम पर सुपर बाजार व मत्स्यगंधा से सिर्फ जलकुंभी हटायी गई है. प्रशासन की अकर्मण्यता से परेशान पंचवटी के लोगों ने आपसी सहयोग से ही तालाब खाली करवाया.
सुपर मार्केट: अब कब चलायेंगे जाल: सुपर मार्केट स्थित तरणताल से जलकुंभी को तो हटा लिया गया. लेकिन अब भी यह तालाब कूड़े-कचरे व गंदगियों से भरा पड़ा है.
पूरे तालाब में जाल चला सफाई करने की जरूरत है. इस तालाब में उत्तर की ओर से लंबी दूरी तक कई सीढ़ियां धंसी हुई. जिस भाग को पिछली बार प्रशासन के आदेश से प्रतिबंधित कर दिया गया था. लेकिन इस बार पानी अधिक रहने के कारण टूटी सीढ़ी भी नहीं दिख रही है. लिहाजा लोगों की परेशानी बनी हुई है. यदि टूटी सीढ़ियों को चिह्नित कर प्रतिबंधित नहीं किया गया तो घटना की आशंका बनी रहेगी.
सतपोखरा : भोगी ने चलवाया जाल
सतपोखरा के तालाब से पानी निालने की है जरूरत
छठ पर्व पर सबसे अधिक भीड़ जमा होने वाले सतपोखरा पर अधिकारी से लेकर सभी जनप्रतिनिधियों की नजर होती है. इस बार अत्यधिक बारिश होने के कारण तालाब लबालब भरा हुआ है.
पानी बाहर निकालने की जरूरत है. पोखर के अंदर की सफाई भी नगर परिषद ने नहीं कराया. पीपीपी मोड पर काम करने वाले निजी क्षेत्र के भोगी सहनी ने ही दो-दो बार जाल चला कर अंदर तक की सफाई करा दी है. लेकिन न तो पानी निकालने और न ही काई की सफाई के प्रति ही नप गंभीर हुआ है. जबकि पास के तीन अन्य मिट्टी के तालाब वैसे ही पड़े हुए हैं. उनमें भी जाल चलाये जाने की जरूरत है.
शंकर चौक : पानी निकलवाये प्रशासन
आदेश-निर्देश, निरीक्षण-जायजा व आश्वासन के सिवा कुछ भी नहीं हुआ
सुपर मार्केट व मत्स्यगंधा से जलकुंभी हटाया, सफाई नहीं
शंकर चौक व सतपोखरा से पानी निकाले जाने की जरूरत
आकंठ तक डूबा है शंकर चौक स्थित पोखर
शहर के हृदयस्थल शंकर चौक स्थित श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी परिसर का तालाब इस बार आकंठ तक पानी से डूबा हुआ है. यहां कोई भी सीढ़ी बची हुई नहीं है. लिहाजा व्रती सहित परिवार के लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है कि वे सूप-दउड़ा कहां रखेंगे और व्रती पानी में कहां खड़ी होगी. मंदिर के पुजारी विजय चौबे सहित अन्य ने बताया कि नप से कई बार पानी निकालने का आग्रह किया गया है. लेकिन वह नहीं सुन रहा है. बिना पानी निकाले छठ का आयोजन खतरनाक होगा. भीड़ बेकाबू हो जायेगी और श्रद्धालुओं को बैठने तक की जगह नहीं मिल सकेगी. लोगों को अर्ध्य देने में भी परेशानी होगी.
न्यू कॉलोनी : बढ़िये, मजदूर जा रहा है
न्यू कॉलोनी पोखर की अब तक नहीं हुई साफ-सफाई
न्यू कॉलोनी स्थित तालाब पानी से आकंठ तक डूबा है. पानी काफी गंदा है व बदबू दे रहा है. आसपास के मुहल्ले में जमा हुए बारिश के पानी को इस तालाब में भी डाला गया था. पश्चिम की ओर से सीढ़ी के नीचे की मिट्टी महीनों पूर्व बह गई थी. जिसे अब तक नहीं भरा जा सका है. यहां तकरीबन 150 परिवारों का छठ होता है. लेकिन साफ-सफाई के प्रति प्रशासन गंभीर नहीं हो रहा है. लोगों ने बताया कि मुहल्ले में ही रहने वाले नप के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम से जब भी सफाई की बात कहते हैं. जवाब मिलता है, आप बढ़िये. पीछे से मजदूर जा रहे हैं.
पंचवटी: भरोसा छोड़ निकाला पानी
युवकों ने आपसी सहयोग से ही निकलवाया पानी
बीते दिनों हुई बारिश से पंचवटी स्थित तालाब एवं आसपास के इलाके का पानी समानांतर रूप से बह रहा था. उपर तक पानी बहने के कारण तालाब व सड़क का पता नहीं चल रहा था.
डेढ़ महीने तक इधर की दशा दयनीय बनी रही. महापर्व छठ के मद्देनजर लोगों ने नप से तालाब का पानी निकाल साफ पानी डलवाने का आग्रह किया था. लेकिन त्योहार पर भी अकर्मण्य ही बना रहा. पर्व के काफी करीब आने और कोई प्रशासनिक हलचल नहीं होने पर लोगों ने भरोसा छोड़ दिया. दो पंपसेट लगवा तालाब का सारा पानी निकलवा बोरिंग करा फ्रेश पानी डलवाने में जुट गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें