छठ घाट का निरीक्षण करते एसपी अश्विनी कुमार.
Advertisement
चिह्नित छठ घाटों पर रहेंगे गोताखोर व नाविक
छठ घाट का निरीक्षण करते एसपी अश्विनी कुमार. सुरक्षा को लेकर एसपी अश्विनी कुमार ने छठ घाटों का लिया जायजा सहरसा : आस्था के महापर्व छठ पूजा को देखते हुए सोमवार को पुलिस कप्तान अश्विनी कुमार ने सुरक्षा की दृष्टि से कई छठ घाटों का निरीक्षण कर जायजा लिया. मत्स्य विभाग पोखर, सुपर बाजार, न्यू […]
सुरक्षा को लेकर एसपी अश्विनी कुमार ने छठ घाटों का लिया जायजा
सहरसा : आस्था के महापर्व छठ पूजा को देखते हुए सोमवार को पुलिस कप्तान अश्विनी कुमार ने सुरक्षा की दृष्टि से कई छठ घाटों का निरीक्षण कर जायजा लिया. मत्स्य विभाग पोखर, सुपर बाजार, न्यू कॉलोनी, शंकर चौक सहित कई अन्य छठ घाटों का निरीक्षण करने के दौरान एसपी अश्विनी कुमार ने कहा कि सभी तालाब व पोखरों को चिह्नित कर सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक प्रबंध सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता रहेगी. कहा कि जिस तालाब या पोखर में अत्यधिक पानी है. वैसे तालाब या पोखरों को चिह्नित करने के बाद लाल फीता व रस्सी से पोखर व तालाब को प्रतिबंधित कर दिया जायेगा.
ताकि छठ पूजा के दौरान छठ व्रती या कोई भी श्रद्धालु डेंजर जोन में नहीं जायें. उन्होंने कहा कि सभी पोखर व तालाब पर यातायात की सुरक्षा को देखते हुए वाहनों के पार्किग से लेकर व्यापक रोशनी का प्रबंध भी प्रशासन द्वारा किया जायेगा. ताकि छठ व्रतियों व श्रद्धालु को छठ घाट तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े. उन्होंने कहा कि जिस तालाब व पोखर में अत्यधिक पानी है वैसे तालाबों पर गोताखोर नाव के साथ नाविक की मौजूदगी रहेगी.
ताकि किसी भी अप्रिय घटना को लेकर समय रहते बचाव के उपाय किया जा सके. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी ने कहा कि सभी छठ घाटों पर पुलिस बल के साथ-साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती सुनिश्चित की जायेगी. ताकि छठ जैसे आस्था के महापर्व को लेकर किसी भी अप्रिय घटना से जिला प्रशासन समय रहते निपट सके. एसपी के साथ निरीक्षण में रीडर संजय सिंह भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement