23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी दीपावली

उत्साह. दीपों से गुलजार हुए गांव-शहर, घरों में की गयी लक्ष्मी-गणेश की पूजा जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह के साथ दीपोत्सव संपन्न हुआ. दीवाली के दिन शाम होते ही गरीब हो या अमीर, सभी के घर दीये की रोशनी से जगमगाने लगे. सहरसा : रविवार को जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों […]

उत्साह. दीपों से गुलजार हुए गांव-शहर, घरों में की गयी लक्ष्मी-गणेश की पूजा

जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह के साथ दीपोत्सव संपन्न हुआ. दीवाली के दिन शाम होते ही गरीब हो या अमीर, सभी के घर दीये की रोशनी से जगमगाने लगे.
सहरसा : रविवार को जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह के साथ दीपोत्सव संपन्न हुआ. दीवाली के दिन शाम होते ही गरीब हो या अमीर, सभी के घर दीये की रोशनी से जगमगाने लगे. वहीं जिला मुख्यालय के बाजारों में सभी धर्म संप्रदाय के दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने दीप जलाकर समाजिक सद्भाव की मिसाल पेश की. सभी लोगों ने एक दूसरे का मुंह मिठाइयों से मीठा कर मीठी दीपावली की शुभकामना दी. आवासीय कॉलोनियों में जहां लोगों ने दीप, डिबरी एवं झालरों से अपने घरों को सजाया था, वहीं बाजार में दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान के आगे केला का थंब लगा उस पर दीये जलाये.
बच्चों द्वारा जमकर आतिशबाजी की गयी. दीपावली में पटाखों का शोर अन्य वर्षों की अपेक्षा ज्यादा रहा. दीपावली के मौके पर पूर्व में असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाये जाने वाले उन्माद को रोकने के लिये जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त संख्या में चौक-चौराहों पर की गयी जवानों की तैनाती काफी कारगर रही. इसके अलावा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में बनायी गयी काली पूजा पंडाल में मां काली का पूजनोत्सव भी मनाया गया.
पारंपरिक रूप में मनी दीवाली : दीवाली के दिन एक तरफ जहां गिफ्टों के लेन देन सहित घर को रोशन करने की प्रथा में महानगरीय संस्कृति की झलक दिखी, वहीं दीपावली की परंपरा भी कायम रही. लोगों ने हुक्का-पाती जलाकर पूर्वजों सहित देवी-देवताओं की पूजा की. इसके अलावा लोगों ने घर के बड़े-बुजुर्गों को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद भी लिया. साथ ही एक दूसरे के घर जाकर दीपावली की शुभकामना देने की परंपरा भी कायम रही. देर रात तक लोगों ने एक दूसरे के यहां जाकर मिठाइयां बांट कर व खिला कर एक दूसरे को बधाई दी.
लगातार बनता रहा लड्डू : दीपावली का पारंपरिक मिठाई लड्डू अधिकांश प्रतिष्ठित दुकानों पर दिन के बारह बजते ही समाप्त हो गया. जिससे ग्राहकों की परेशानी थोड़ी देर के लिए बढ़ गयी थी. लेकिन इसके बाद लगातार शाम तकरीबन पांच बजे तक तैयार व ताजे लड्डू मिलने से लोगों को राहत मिली. इधर पटाखे की दुकान पर शाम तक भीड़ लगी रही. लोगों ने आतिशबाजी का जमकर लुत्फ उठाया. आवाज वाले पटाखे की अपेक्षा रोशनी वाले पटाखे की बिक्री अधिक रही.
मंदिरों में भी रही भीड़
रंगोली बनाना हो गया क्रेज : इस दीपावली में लगभग सभी घरों में रंगोली देखने को मिली. घर के बच्चे खासकर लड़कियां रंगोली बनाने और अन्य को उसे दिखाने को लेकर काफी उत्साहित दिखी. नये नये डिजायन, रंग व फूलों की पंखुरियां से बनी रंगोली आकर्षण का केंद्र बनी भी रही. दीप के जलने के बाद रंगोली के बीच व किनारे में आकर्षक तरीके से दीप को सजा रंगोली को और भी सुंदर रूप दे दिया गया था. इसके अलावा कुछ घरों में मि˜ट्टी के घरौंदे भी बनाये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें