रुका जनहित एक्सप्रेस, लोगों में उल्लाससिमरी. पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर गुरुवार रात पहली बार 13205 सहरसा-दानापुर जनहित एक्सप्रेस के ठहराव से आम लोगों में हर्ष व्याप्त है. गुरुवार रात्रि पहली बार ट्रेन रुकने की ख़ुशी कइयों के चहरे पर देखने को मिली. पहले दिन सैकड़ों की संख्या में पहुंचे यात्रियों ने ट्रेन से यात्रा की.सांसद को दी बधाईजनहित एक्सप्रेस का ठहराव सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर होने से खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर को क्षेत्र की जनता ने बधाई दी है. बधाई देने वालों में रेलवे परामर्शदात्री समिति सदस्य मो फिरोज आलम, चांद मंजर इमाम, पंकज यादव, अब्दुल समद, मो एजाज, मो मिस्टर, एजाज अमीन, नरेश साह, शमसाद आलम, विनोद पासवान आदि शामिल है.दो मिनट का ठहरावबीते गुरुवार से सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर जनहित को दो मिनट का ठहराव मिला है. जनहित एक्सप्रेस 13205 अप सहरसा से चलकर सिमरी बख्तियारपुर 23 बजकर 18 मिनट पर पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद सिमरी बख्तियारपुर से खुलेगी. वहीं 13206 डाउन दानापुर से चलकर 14 बजकर 9 मिनट पर पहुंचेगी और पुन: 14 बजकर 11 मिनट पर सहरसा के लिए रवाना होगी.22 जून को हुई थी जनहित की शुरुआतबीते कई वर्षो से कोसिवासियों की रात्रि में पटना के लिए ट्रेन की मांग इस साल 22 जुन को पूरी हुई. जब जनहित एक्सप्रेस की शुरुआत हुई. सहरसा से डीआरएम समस्तीपुर सुधांशु शेखर व मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने हरी झंडी दिखा कर सहरसा से ट्रेन का उद्घाटन किया. वहीं दिल्ली के रेलभवन से रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने भी हरी झंडी दिखाई थी. उसी समय से इस स्टेशन पर इस ट्रेन के ठहराव नहीं होने को लेकर लोगों में आक्रोश देखा गया था. जबकि इस स्टेशन पर सभी ट्रेनों का ठहराव होता चला आ रहा था.फोटो – सिमरी बख्तियारपुर में रुकी जनहित
BREAKING NEWS
रुका जनहित एक्सप्रेस, लोगों में उल्लास
रुका जनहित एक्सप्रेस, लोगों में उल्लाससिमरी. पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर गुरुवार रात पहली बार 13205 सहरसा-दानापुर जनहित एक्सप्रेस के ठहराव से आम लोगों में हर्ष व्याप्त है. गुरुवार रात्रि पहली बार ट्रेन रुकने की ख़ुशी कइयों के चहरे पर देखने को मिली. पहले दिन सैकड़ों की संख्या में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement