Advertisement
फिर मिला चिकनगुनिया का मरीज, लोगों में दहशत
सिमरी. देश की राजधानी दिल्ली में अपना पैर फैला चुकी चिकगुनिया अब कोसी इलाके में भी फैलता जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार सिमरी बख्तियारपुर में रविवार को चिकगुनिया से पीड़ित एक और मरीज के मिलने से सनसनी फ़ैल गयी है. चिकनगुनिया पीड़ित मरीज का नाम रूपन कुमार (25) है. जो बनमा इटहरी प्रखंड […]
सिमरी. देश की राजधानी दिल्ली में अपना पैर फैला चुकी चिकगुनिया अब कोसी इलाके में भी फैलता जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार सिमरी बख्तियारपुर में रविवार को चिकगुनिया से पीड़ित एक और मरीज के मिलने से सनसनी फ़ैल गयी है. चिकनगुनिया पीड़ित मरीज का नाम रूपन कुमार (25) है. जो बनमा इटहरी प्रखंड अंतर्गत बथनाही गांव का निवासी है.
बताया जाता है कि वह दिल्ली में मजदूरी करता है. वहीं पर बीमार होने के बाद वह घर लौटा. घर लौटने के बाद भी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने के बाद रूपन कुमार ने रविवार को स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराया. स्थानीय चिकित्सक डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि मरीज रूपन कुमार की जांच के बाद चिकनगुनिया की पुष्टि हुई है. मरीज को बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया गया है.
ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी कुछ दिन पूर्व सलखुआ प्रखंड के कोपड़िया गांव निवासी विकास (22) और बथनाही निवासी शिव दयाल (18), उमेश पंडित (50) को चिकनगुनिया और महखड़ गांव निवासी मो नजरे इमाम (35) को डेंगू होने की बात सामने आयी थी. चिकनगुनिया के पहले के तीनों मरीज भी दिल्ली से घर लौटे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement