कहरा : बनगांव थाना पुलिस द्वारा शुक्रवार रात गश्ती के दौरान सहरसा से बाइक द्वारा सुपौल जिला के सुखपुर जा रहे तीन युवकों को तीन बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जानकारी के अनुसार सुखपुर निवासी राजमणि कुमार हरियाणा से दशहरे की छुट्टी में अपने घर सुखपुर जाने के लिए रात को कोसी एक्सप्रेस से सहरसा जंक्शन पहुंचा.
घर जाने का कोई साधन नहीं रहने के कारण अपने घर सहयोगियों को मोबाइल से सूचना दे बाइक लेकर सहरसा जंक्शन आने को कहा. उसके दो सहयोगी पवन कुमार और सुभाष कुमार बाइक लेकर सहरसा जंक्शन पहुंचे व राजमणि को साथ लेकर गांव लौट रहे थे. बनगांव चौक के समीप बनगांव थाना पुलिस द्वारा संदिग्ध समझते उनके सामानों की जांच की गयी तो राजमणि के बैग से 750 एमएल की रॉयल चैलेंज अंग्रेजी शराब की तीन बोतल बरामद हुई.