सौरबाजार : प्रखंड क्षेत्र के भवटिया में आयोजित दुर्गा पूजा मेला में एक ऐसे भी साधक हैं. जो पिछले आठ दिन से मां की साधना में अपने हाथ पर जयंती जमा रहे हैं. योगेंद्र यादव नामक साधक पिछले तीन सालों से इसी तरह के साधना कर अपनी आस्था का प्रयास कर रहे हैं. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि श्री यादव मंदिर से हटकर एक बांस की बारी में ही अपनी साधना करते हैं. जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रहती है. लोग उनके सामने श्रद्धा के शीश झुकाते हैं़
Advertisement
माता के साधक ने हाथ पर जमायी जयंती
सौरबाजार : प्रखंड क्षेत्र के भवटिया में आयोजित दुर्गा पूजा मेला में एक ऐसे भी साधक हैं. जो पिछले आठ दिन से मां की साधना में अपने हाथ पर जयंती जमा रहे हैं. योगेंद्र यादव नामक साधक पिछले तीन सालों से इसी तरह के साधना कर अपनी आस्था का प्रयास कर रहे हैं. इस संबंध […]
बिना अन्न-जल के मैया की आराधना कर रही दैया
नवहट्टा ़ दुर्गा पूजा के अवसर पर दुर्गा स्थान नवहट्टा में मैया के प्रतिमा के नीचे नवहट्टा हीरा पासवान की पत्नी दैया देवी बिना अन-जल के मैया की आराधना कर रही है. जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मंदिर परिसर में मैया की आराधाना के लिए सात विद्धान पंडित के द्वारा दुर्गा सप्तशती का अंखड पाठ नियमित हो रहा है.
जिनमें पंडित राजेश्वर मिश्र, इंद्रमोहन मिश्र, बबलू झा, बच्चन मिश्र, प्रकाश मिश्र, विनोद झा, संतोष ठाकुर सहित अन्य शामिल है. वही मेला कमेटी के अध्यक्ष सह मुखिया बैजनाथ साह ने बताया कि नवमीं व दशमी पूजा को श्रद्धालुओं के मनोरंजन की व्यवस्था की गयी है. इस आयोजन में सचिव मंटू राय, कोषाध्यक्ष मांगेन साह, अशोक पासवान, सुनील कुमार सिंह, शत्रुघन पासवान, अरविंद बबलू, संजय ठाकुर, धर्मेंद्र कुमार सिंह, सुरेश पासवान, रमण कुमार साह, श्याम चौधरी सहित शामिल है.
मंदिरों में बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
कहराप्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भी नवरात्रा के दसवीं के दिन नजदीक आने के साथ साथ क्षेत्र के मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है. दशहरे की छुट्टी में गांव से बाहर रहने वाले लोगों की भी अपने गांव पहुंचने के कारण भी गांव के मंदिरों में भीड़ बढ़ने लगी है. वहीं सरकारी एवं निजी क्षेत्र में भी छुट्टी हो जाने के बाद दिनभर व्यस्त रहने वाले लोग भी मंदिर की ओर रुख करने लगे हैं. वहीं क्षेत्र के आदिशक्ति बिषहरा भगवती मंदिर दिवारी, बनगांव भगवती स्थान,
सहित अमरपुर, भरौली, परमिनिया, रहुआ आदि गांव में इस मौके पर मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा बना पूजा अर्चना की जाती है एवं मनोकामना के लिए बलि प्रदान भी किया जाता है. जिस कारण महिला एवं पुरुषों श्रद्धालुओं की भीड़ दिनोदिन बढ़ती जा रही है. जिसके कारण गांव घरों का माहौल भक्तिमय बनता जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement