29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छिनतई गिरोह के दो सदस्य पकड़ाये, लोगों ने की पिटाई

पुलिस की पकड़ में आये सदस्यों को पीटते लोग व पकड़े गये दोनों आरोपित(नीचे). सहरसा : लोगों की गाढ़ी कमाई पर नजर रखनेवाले बाइक सवार छिनतई गिरोह के दो सदस्य गुरुवार को एसबीआइ मुख्य शाखा में सदर थाना के पैंथर जवान के हत्थे चढ़ा. इसके बाद मौजूद लोगों ने दोनों को पुलिस से छुड़ा कर […]

पुलिस की पकड़ में आये सदस्यों को पीटते लोग व पकड़े गये दोनों आरोपित(नीचे).

सहरसा : लोगों की गाढ़ी कमाई पर नजर रखनेवाले बाइक सवार छिनतई गिरोह के दो सदस्य गुरुवार को एसबीआइ मुख्य शाखा में सदर थाना के पैंथर जवान के हत्थे चढ़ा. इसके बाद मौजूद लोगों ने दोनों को पुलिस से छुड़ा कर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. हालांकि पैंथर जवान के प्रयास व बगल में एसपी कार्यालय के कर्मियों के आ जाने से किसी तरह दोनों को भीड़ से हटा कर पहले तो एसपी कार्यालय फिर सदर थाना लाया गया.
गुप्त रूप से नजर रख रहे थे पैंथर जवान : लगातार डिक्की तोड़ कर व झोला काट कर लोगों का पैसा उड़ाने की घटना के बाद सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पैंथर जवानों को पीछे लगाया था. पैंथर जवान के कारू सिंह, सुदिष्ट सुमन, सुमन कुमार मधुकर, जितेंद्र कुमार को सभी शाखाओं में गुप्त रूप से नजर रख रहे थे. गुरुवार को मुख्य शाखा के खुलते ही गिरोह के सदस्य के आने की सूचना पैंथर
को मिली. जवानों ने रणनीति के तहत सदस्यों की घेराबंदी की तो कटिहार जिला के कोढ़ा निवासी अजीत यादव व गौतम यादव नाम के युवक को धर दबोचा. पुलिस ने गिरोह के सदस्यों की एक बाइक भी जब्त की है. जांच के दौरान पैंथर जवान ने दोनों के पास से खुजली वाला पाउडर, कैंची भी बरामद किया है.
लोगों के आक्रोश के सामने पुलिस दिखी असहाय
छिनतई गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही बैंक व आसपास मौजूद लोगोंं की भीड़ जमा हो गयी. लोगों का आक्रोश इस कदर बढ़ा था कि लोगों ने पुलिस से छुड़ा कर उन दोनों की पिटाई शुरू कर दी. लोगों के आक्रोश के सामने पुलिस असहाय दिखी. लोगों ने बैंक से लेकर एसपी कार्यालय तक दोनों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि लोग खून पसीना से पैसा बचाते हैं और ये लोग वर्षों की कमाई को मिनटों में उड़ा लेते हैं.
सदर थाने के पैंथर जवान ने गुप्त सूचना पर की थी कार्रवाई
पुलिस से छुड़ा कर वहां मौजूद लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
बाइक भी जब्त
कटिहार के कोढ़ा निवासी हैं दोनों आरोपित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें