17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

72 बोतल शराब के साथ एक धराया

छापेमारी . उत्पाद विभाग को मिली गुप्त सूचना, बख्तियारपुर से ही की थी रेकी उत्पाद विभाग ने दिल्ली से सहरसा आ रही पूरबिया एक्सप्रेस में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब की एक बड़ी खेप को जब्त किया है. सहरसा : आदर्श नगर दिल्ली से सहरसा आ रही पुरबिया एक्सप्रेस में उत्पाद विभाग […]

छापेमारी . उत्पाद विभाग को मिली गुप्त सूचना, बख्तियारपुर से ही की थी रेकी

उत्पाद विभाग ने दिल्ली से सहरसा आ रही पूरबिया एक्सप्रेस में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब की एक बड़ी खेप को जब्त किया है.
सहरसा : आदर्श नगर दिल्ली से सहरसा आ रही पुरबिया एक्सप्रेस में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एस वन बोगी के सीट नंबर 57 के नीचे से चार बैग में भरकर लाये जा रहे 72 बोतल हरियाणा निर्मित रॉयल स्टैग शराब के साथ मालदा निवासी अभिषेक घोष को गिरफ्तार कर लिया. उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पुरबिया से बड़ी खेप में शराब लायी जा रही है. सूचना मिलते ही एक टीम गठित कर सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन भेजी गयी. जहां पुरबिया एक्सप्रेस के आते ही बोगी नंबर एस वन से एस फोर तक की सघन तलाशी शुरू की गयी.
इसी दौरान एस वन के बर्थ नंबर 57 के नीचे दो ट्राली व दो बैग को देख पूछताछ की गयी. लेकिन किसी ने बैग के बारे में कुछ नहीं बताया. जिसके बाद बैग की तलाशी की गयी तो सभी में शराब थी. जिसके बाद वहां बैठे दो युवक से पूछताछ की गयी. जिसमें एक मनीष रंजन नाम के युवक ने अपने आप को निर्दोष बताया.
जैसे ही अभिषेक से पूछताछ की गयी तो वह संतोषजनक जबाव नहीं दे पाया. जिसके बाद इसे गिरफ्तार कर लिया गया. इतने में ट्रेन सहरसा पहुंच गयी तो सभी यात्री उतरकर चले गये. जिसके बाद पकड़ाये युवक ने मनीष की भी संलिप्तता की बात बतायी. लेकिन तब तक वह स्टेशन से निकल चुका था. जिसकी काफी खोजबीन की गयी. लेकिन वह भाग निकला.
मर्डर की दी थी धमकी
गिरफ्तार अभिषेक ने पूछताछ में चांदनी चौक स्थित सहरसा ट्रेवल्स के संचालक संजय यादव, मछली बाजार निवासी रिक्की भगत सहित अन्य के द्वारा शराब मंगाने की बात कही. अभिषेक ने कहा कि वह कई बार मनीष व अन्य के साथ शराब की खेप लेकर सहरसा आया है. उससे मनीष के बाबत पूछे जाने पर कहा कि उसने ट्रेन में चढ़ाने के साथ ही कहा कि पकड़ाने के बाद मेरा नाम नहीं कहना. नहीं तो जेल से निकलने के बाद मर्डर कर देंगे. इसी से डर कर उसने मनीष के बारे में कुछ नहीं बताया. मनीष के पास ही मेरा भी टिकट था. अभिषेक ने सहरसा के कई लोगों का नाम पुलिस को कारोबारी के रूप में बताया.
बरामद शराब के साथ उत्पाद अधीक्षक व उनकी टीम.
पुरबिया एक्सप्रेस में ट्रेन से शराब मिलने के बाद कई तरह की चर्चा शुरू हो गयी. लोग इस बात से परेशान थे कि सरकार शराबबंदी के लिए कृतसंकल्पित है. जिसके लिए पुलिस को भी निगरानी का निर्देश दिया गया है. बावजूद पुलिस को भनक तक नहीं लगी. लोगों ने आश्चर्य व्यक्त करते कहा कि दिल्ली से चली ट्रेन सहरसा पहुंचने वाली थी.
ट्रेन की सुरक्षा में जवान व अधिकारी लगे रहते हैं. बावजूद शराब की इतनी खेप अपने अंतिम गंतव्य तक पहुंचने के करीब थी. संयोगवश उत्पाद विभाग को सूचना मिल गयी. लोगों ने रेलवे के अधिकारी से मामले पर नजर रख अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई की मांग की है. छापेमारी में उत्पाद अधीक्षक रजनीश, इंस्पेक्टर धीरेंद्र श्रीवास्तव, प्रभुनाथ सिंह सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें