28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब तस्करी भाया मालदा से दिल्ली कनेक्शन

टिकट की आड़ में शराब का खुलेआम करता था कारोबार स्टेशन के समीप है सहरसा ट्रेवल्स एजेंसी संजय व रिक्की का आया नाम, रिक्की पर दर्ज है आपराधिक मामला सहरसा : जिले में लगभग सौ से अधिक लोग इन दिनों शराब के काले कारोबार में शामिल हैं. मंगलवार की देर रात पुरबिया एक्सप्रेस से जब्त […]

टिकट की आड़ में शराब का खुलेआम करता था कारोबार

स्टेशन के समीप है सहरसा ट्रेवल्स एजेंसी
संजय व रिक्की का आया नाम, रिक्की पर दर्ज है आपराधिक मामला
सहरसा : जिले में लगभग सौ से अधिक लोग इन दिनों शराब के काले कारोबार में शामिल हैं. मंगलवार की देर रात पुरबिया एक्सप्रेस से जब्त की गयी शराब की खेप व गिरफ्तार व्यक्ति ने कई सफेदपोश लोगों का नाम लिया है. उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि बरामद शराब स्टेशन के समीप सहरसा ट्रेवल्स चलाने वाले संजय यादव की है. जो टिकट बेचने की आड़ में शराब का करोबार करता है. इसमें मछली बाजार का रिक्की भगत भी शामिल है. वह पूर्व में कई आपराधिक घटना को अंजाम दे चुका है.
ज्ञात हो कि शहर में हो रही तस्करी को लेकर प्रभात खबर द्वारा पूर्व में भी जिला प्रशासन को कई बार अलर्ट किया जा चुका है. इनके द्वारा बंगाल के नेटवर्क का उपयोग कर दिल्ली के रास्ते हरियाणा व पंजाब की शराब को स्थानीय बाजार में बेचा जाता है. उत्पाद अधीक्षक के अनुसार गिरफ्तार मालदा पश्चिम बंगाल निवासी अभिषेक घोष ने बताया कि रिक्की भगत अपनी गर्ल फ्रेंड सुष्मिता से मिलने अक्सर मालदा जाता था. वहीं रिक्की के दोस्त संजय यादव से भी मुलाकात हुई थी. रिक्की ने बताया कि सुष्मिता के साथ ही इनलोगों से उनकी दोस्ती हो गयी. जिसके बाद दिल्ली से शराब की खेप महीने में चार से पांच बार सहरसा लेकर आने लगा.
इस कार्य में समन्वय बनाने का काम संजय व रिक्की सुष्मिता के मार्फत करते थे. पहले सहरसा जंकशन से पूर्व आउटर पर ही माल ट्रेन से उतार ली जाती थी.
परत दर परत उठेगा परदा
अवैध शराब के कारोबार में संजय का नाम सामने आने से कई और चेहरे सामने आयेंगे. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को कई लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है. संजय की गिरफ्तारी से कई राज खुलेंगे. प्राथमिकी दर्ज कर सभी बिंदुओं पर छानबीन शुरु कर दी गयी है. इस अवैध धंधे में कई ऐसे लोग भी संलिप्त है जिनका शहर में किसी अन्य चीज का कारोबार है. पुलिस ऐसे लोगों की तलाश में लग चुकी है. गिरफ्तार अभिषेक घोष ने बताया कि स्थानीय स्तर पर शराब के कारोबार में शामिल लोगों की जानकारी संजय यादव व रिक्की भगत के पास है. जबकि उसने ट्रेन में साथ पहुंचे किसी मनीष रंजन का जिक्र किया है. जो तस्करों के कारोबार में मदद करता है.
ट्रेन है तस्करों का जरिया
गिरफ्तार अभिषेक घोष ने बताया कि पहले ट्रक व बस से शराब की खेप सहरसा पहुंचती थी. लेकिन बाद में बंगाल सीमा पर सख्ती के बाद दिल्ली के रास्ते हरियाणा व पंजाब से शराब पहुंचने लगी.
कार्यपालक पदाधिकारी व सभापति को दो घंटे तक बनाये रखा बंधक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें