सिमरी बख्तियारपुर : जिलाधिकारी विनोद सिंह गुजियाल के निर्देश पर सलखुआ स्थित स्लूइस गेट को अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह, प्रखंड विकास पदाधिकारी विभेष आनंद की मौजूदगी में साफ कराया गया. करीब 3 दर्जन मजदूरों के अथक प्रयास से स्लूइस गेट के 14 गेटों में फंसे जलकुंभी को साफ कराया गया. सफाई के बाद पानी की निकासी सुचारु रुप से होने के कारण वीरपुर से लेकर सुपौल, महिषी सहित अन्य क्षेत्रों में खेतों में जमा पानी का उतरना शुरु हो गया. जिससे फसल के नुकसान होने की संभावना भी कम हो गयी. वहीं किसानों ने भी इस कार्य के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह की प्रशंसा की. किसानों ने बताया कि पानी की निकासी नहीं होती तो सैकड़ों एकड़ में लगे फसल का नुकसान हो रहा था. वहीं निचले स्तर पर बसे घरों में भी पानी जमा रहता था.
जिससे लोगों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. किसानों ने भी अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह से पानी की निकासी सुचारु रुप होते रहने से कृषि योग्य भूमि को नुकसान नहीं होगा, इसलिए गेट को खुला रखने की मांग की. इंजीनियर सुरेश साहनी साह ने बताया कि कई गेट जाम रहने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही थी. जिसे टेक्निकल इंजीनियर द्वारा ठीक कर सभी गेटों को खोल दिया गया है. भविष्य में इस तरह की जलकुंभी से पानी की निकासी न रूके. इसके लिए व्यवस्था की जायेगी. सफाई कराने में सलखुआ पंचायत के मुखिया मिथलेश विजय ने विशेष योगदान दिया. इस मौके पर अमित, रोहित सहित विभाग के इंजीनियर मौजूद थे.