सहरसा : स्थानीय झपड़ा टोला व सहरसा बस्ती के निवासियों ने सदर एसडीओ जहांगीर आलम को आवेदन दे विकास मित्र छट्ठू चौधरी द्वारा जन वितरण कूपन के बदले पैसे मांगने की बात कही. वार्डवासियों ने कहा कि स्थानीय सार्वजनिक स्थल मदरसा पर कूपन बांटने की बात कही गयी थी. लेकिन सार्वजनिक स्थल मदरसा पर कूपन बांटने की बात कही गयी थी.
लेकिन कई बार वहां पहुंचने पर कोई कूपन देने नहीं पहुंचा. पता चला कि न्याय मित्र छट्ठू चौधरी अपने घर पर कूपन बांट रहा है. वहां पहुंचने पर 20 रुपये पर कूपन देने की बात कहीं. कुछ लोगों ने पैसे देकर कूपन लिया. जबकि हमलोगों ने पैसे देने से इंकार किया तो कूपन नहीं दिया. जिसकी शिकायत वार्ड पार्षद मो कौशर से की तो उन्होंने न्याय मित्र को अपने बातों से बाहर बताते आगे जाने को कहा. आवेदन देने वालों में मो फखरूद्धीन, पंकज कुमार, सरफराज हुसेन, मो मनसूर, कंचन देवी, पुनीता देवी सहित दर्जनों शामिल है.