Advertisement
शराब के साथ पांच धराये
सहरसा पुलिस ने एसडीपीओ सुबोध विश्वास के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाने की रिफ्यूजी कॉलोनी व बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही में गुरुवार की देर रात छापेमारी की. इस क्रम में दो सौ 83 बोतल शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. कहरा : सहरसा पुलिस ने सदर एसडीपीओ […]
सहरसा पुलिस ने एसडीपीओ सुबोध विश्वास के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाने की रिफ्यूजी कॉलोनी व बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही में गुरुवार की देर रात छापेमारी की. इस क्रम में दो सौ 83 बोतल शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया.
कहरा : सहरसा पुलिस ने सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना के रिफ्यूजी कॉलोनी व बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही में गुरुवार की देर रात छापेमारी कर दो सौ 83 बोतल शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को सूचना मिली कि रिफ्यूजी कॉलोनी में अंडा दुकान पर शराब बिक रही है. सूचना पर जब सदर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ रिफ्यूजी कॉलोनी पहुंचे तो सुजीत घोष की अंडा दुकान की जांच के दौरान रॉयल स्टेज ब्रांड के 375 एमएल के पांच बोतल के साथ कहरा निवासी कुमोद यादव को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में कुमोद व सुजीत ने बरियाही निवासी चंदन चौधरी से शराब खरीद कर शहर में बेचने की बात कही. जिसकी सूचना सदर थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारियों को दी. जिसके बाद सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की गयी तो चंदन चौधरी व अन्य के घर से दो सौ 78 बोतल शराब के साथ रवींद्र यादव, शंभु चौधरी को गिरफ्तार किया गया. वहीं पुलिस को देख चंदन चौधरी फरार हो गया.
जिसे शुक्रवार को बनगांव थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी में सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, इंस्पेक्टर तुलसी राम, महिषी थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, बिहरा थाना के पुअनि वकील शर्मा आदि शामिल थे.
बनगांव थाना को नहीं लगी भनक : रिफ्यूजी कॉलोनी में हुई छापेमारी व कुमोद व सुजीत की बतायी जानकारी पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही में कई घंटों तक छापेमारी करती रही, लेकिन बनगांव थाना पुलिस को भनक तक नहीं लगी.
छापेमारी में शराब बरामदगी के बाद वरीय अधिकारी द्वारा मामले की सूचना बनगांव थाना को दी गयी थी. जिसके बाद बनगांव पुलिस छापेमारी स्थल पर पहुंची, लेकिन जब इस बाबत बनगांव थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद से पूछा गया तो उन्होंने आरोप को सिरे से खारिज करते कहा कि वह शुरू से ही छापेमारी में शामिल थे. पूर्व से शराब बिक्री की कोई सूचना नहीं थी. इधर, पुलिस ने इम्पैरियल ब्लू के 180 एमएल के 43 बोतल, ब्लू रॉक के 180 एमएल के 24 बोतल, ब्लू रॉक के 180 एमएल के 192 बोतल, रॉयल स्टेज के 375 एमएल के 4 बोतल, मैक ड्वेल के 375 एमएल के तीन बोतल, इम्पैरियल ब्लू के 750 एमएल के 12 बोतल बरामद किया. जिसके बाद एसडीपीओ ने बनगांव थानाध्यक्ष को फरार चंदन चौधरी को गिरफ्तार करने का सख्त निर्देश दिया. छापेमारी की भनक लगते ही ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र तक के अवैध कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया. सभी एक-दूसरे से कार्रवाई की जानकारी लेते रहे. वहीं बनगांव थाना क्षेत्र में पुलिसिया कार्रवाई को लेकर कई तरह की चर्चा होती रही. लोग दबी जुबान से बनगांव पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे थे. लोगों ने कहा कि मामले की सख्ती से जांच हो तो पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ कई लोगों का चेहरा सामने आ सकता है. छापेमारी व भारी मात्रा में शराब बरामदगी की जहां आम लोगों ने प्रशंसा की है, वहीं अवैध कारोबारी दिन भर पुलिसिया कार्रवाई पर नजर बनाये थे.
बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही में हुई छापेमारी में बड़ी मात्रा में अवैध अंगरेजी शराब की बरामदगी के बाद बनगांव थाना क्षेत्र सहित अन्य थाना क्षेत्रों में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. बचे अवैध शराब कारोबारी भी अपने पास रखे अवैध शराब को ठिकाना लगाना शुरू कर दिया है.
मालूम हो बिहार सरकार के द्वारा बिहार में शराबबंदी कानून लगाने के बाद पूरे बिहार में अवैध रूप से जुड़े बड़े एवं छोटे शराब कारोबारी छुपे रूप से इस अवैध कारोबार में संलिप्त थे. जिसे अक्सर एक्साइज विभाग एवं स्थानीय थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए पूरे बिहार में अब तक हजारों लोगों पर अवैध शराब पीने एवं कारोबार करने को लेकर कार्रवाई की गयी है. इसी क्रम में गुरुवार रात बरियाही क्षेत्र में भी कई लोगों द्वारा अवैध शराब के कारोबार को लेकर प्रशासन ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर स्थानीय दो लोगों को बड़ी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया. इस अवैध कारोबार को लेकर गिरफ्तारी के बाद बचे लोगों में हड़कंप मच गया है.
पूर्व में भी बनगांव थाना सहित अन्य थाना क्षेत्र में भी अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई की गयी थी. फिर भी कुछ शातिर लोगों इस अवैध कारोबार में लगे हुए थे. जिसे सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार विश्वास के नेतृत्व में छापेमारी कर अवैध धंधे में संलिप्त लोगों को माल सहित पकड़कर एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement