सहरसा : मखाना उद्योग पूर्णिया खुश्कीबाग से बचपन बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने जिले के नवहट्टा प्रखंड के चौतारा मुरादपुर के तीन बाल मजदूरों को मुक्त कराने में सफलता पायी. नवहट्टा थाने को दिये आवेदन में बाल श्रमिक चन्द्रकिशोर चौधरी, पिता फूलो चौधरी, संतोष सादा पिता विन्देश्वरी सादा,
शत्रुध्न कुमार पिता रामफल सादा ने आवेदन देकर कहा कि नवहट्टा तेलवा के पुलिन्दर मुखिया द्वारा उनके पुत्र को चार हजार की नौकरी के नाम पर लेजाकर पूर्णियां खुश्की बाग में माखाना उद्योग में बेच दिया. जहां दो समय खाना देने के बाद 18 से 20 घंटे तक कार्य लिया जा रहा था. बच्चों को बाहर निकलने तक नहीं दिया जा रहा था. उन्होंने कहा कि इन सभी बच्चों को पारिश्रमिक तक उक्त फैक्ट्री मालिक द्वारा नहीं दिया गया है.