सहरसा : कोसी इलाके में संगीत के क्षेत्र में प्रसिद्धि हासिल करने वाले प्रसिद्ध तबला वादक विष्णु वर्मा के आकस्मिक निधन की खबर सुनते ही कला साहित्य व रंगकर्मियों में मायूसी छा गयी है. मिली जानकारी के अनुसार बिहरा पटोरी निवासी 53 वर्षीय तबला वादक विष्णु वर्मा का शनिवार को इलाज के दौरान पटना में आकस्मिक मौत हो गयी. संगीत के क्षेत्र में कभी पंचगछिया घराने की प्रसिद्धि को संगीत से जुड़े लोग आज भी लोहा मानते हैं.
जहां के मांगन खबास जैसे साधकों की चर्चा दूर दूर तक आज भी विद्यमान है. इसी घराने से जुड़े तबला वादक विष्णु वर्मा ने अपने संगीत साधना से पंचगछिया घराने को अपने संगीत से पहचान दिलाने का काम किया. कोसी क्षेत्र ही नहीं बल्कि राज्य व राष्ट्रीय स्तर के कई मंचों पर तबले की थाप से अपनी पहचान के साथ साथ कोसी क्षेत्र को गौरवान्वित किया. संगीत क्षेत्र के हस्तियों में शुमार स्व वर्मा के निधन से आज कोसी क्षेत्र मर्माहत है.