सिमरी बख्तियारपुर : सलखुआ प्रखंड के हरेवा पंचायत में पूर्व पंचायत सचिव खुशीलाल साह द्वारा दो-दो आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण के नाम पर आठ लाख 50 हजार रूपये की निकासी कर गबन कर लिये जाने की लिखित शिकायत नवनिर्वाचित मुखिया रमन कुमार उर्फ बब्बू ने बीडीओ से की है . शिकायती पत्र में कहा गया है की योजना संख्या-1 / 2012-13 गोसपुर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या – 62 के भवन निर्माण हेतु 4 लाख 25 हजार रूपये तथा योजना संख्या – 2 / 12-13 फेनसाहा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या – 64 के भवन निर्माण के लिए चार लाख 25 हजार रूपये की निकासी कर भवन निर्माण नहीं कर गबन कर लिया गया है . अब उक्त पंचायत सचिव का तबादला भी हो गया है .
अब तक न तो भवन का निर्माण ही किया है एवं न ही राशि जमा की गई है . इतना ही नहीं उनका तबादला होने के बावजूद नये पंचायत सचिव को अब तक प्रभार भी नहीं दिया गया है . जिस कारण पंचायत का विकास कार्य भी बाधित है . मुखिया द्वारा भेजे गये पत्र के आलोक में बीडीओ ने पूर्व के पंचायत सचिव को अग्रिम राशि जमा करने का आदेश दिया है . अन्यथा बाध्य होकर कानूनी कारवाई करने की भी बात कही है .