29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

और सदर अस्पताल से हट गया पंडाल व लाउड स्पीकर

इमरजेंसी के ठीक पीछे हो रही भाषणबाजी से मरीजों को हो रही थी परेशानी प्रभात खबर ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा अस्पताल प्रशासन ने आइएमए को दिया लाउड स्पीकर हटाने का निर्देश मरीजों ने जतायी खुशी सहरसा : और रविवार को सदर अस्पताल परिसर से डॉक्टरों का पंडाल व लाउड स्पीकर हट गया. इंडियन […]

इमरजेंसी के ठीक पीछे हो रही भाषणबाजी से मरीजों को हो रही थी परेशानी

प्रभात खबर ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा
अस्पताल प्रशासन ने आइएमए को दिया लाउड स्पीकर हटाने का निर्देश
मरीजों ने जतायी खुशी
सहरसा : और रविवार को सदर अस्पताल परिसर से डॉक्टरों का पंडाल व लाउड स्पीकर हट गया. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े चिकित्सकों ने सुपर मार्केट गेट को अपना नया धरनास्थल बना लिया. रविवार की सुबह से वहीं माइकिंग हो रही है. बता दें कि एक निजी चिकित्सक से रंगदारी मांगने के विरोध में शनिवार को शहर के सभी निजी डॉक्टर सदर अस्पताल परिसर में इमरजेंसी वार्ड के ठीक पीछे पंडाल लगा धरना दे रहे थे व दो-दो स्पीकर लगा न्याय के लिए भाषणबाजी कर रहे थे. स्पीकर की तेल आवाज से इमरजेंसी में भरती गंभीर मरीजों को भारी परेशानी हो रही थी. प्रभात खबर ने रविवार के अंक में ‘साइलेंस जोन में लाउड स्पीकर से लग रहे जिंदाबाद-मुर्दाबाद के नारे’ शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन सजग हुआ और आइएमए को अस्पताल से पंडाल व स्पीकर हटाने का निर्देश दिया.
साइलेंस जोन का रखना होगा ख्याल: सदर अस्पताल हो या डॉक्टरों का निजी नर्सिंग होम. सब साइलेंस जोन में आते हैं. तभी तो अस्पताल के इर्द-गिर्द ‘नो हॉर्न प्लीज’ लिखे सांकेतिक बोर्ड लगाये जाते हैं. कहते हैं कि संवेदनशील होने के बाद ही किसी मरीज को डॉक्टर के पास आने की नौबत आती है. तेज आवाज या एकाएक चिल्लाहट से दिल, सांस सहित दिमाग के मरीजों की धड़कन बढ़ जाती है. वे असंतुलित हो जाते हैं. हाई या लो ब्लड प्रेशर के मरीजों की भी परेशानी बढ़ जाती है. पूरे शांत माहौल में ही डॉक्टर उसकी बीमारियों का डायग्नोसिस कर इलाज कर पाते हैं. इसके अलावे हॉर्न या स्पीकर से ऑपरेशन में चिकित्सक की एकाग्रता भंग हो सकती है व मरीज की जान को भी खतरा हो जाता है. लिहाजा हर किसी को साइलेंस व अति संवेदनशील क्षेत्र का ख्याल तो रखना ही होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें