Advertisement
वीरगांव की पूर्व मुखिया को फोन पर धमकी
सहरसा : जिले के महिषी प्रखंड के वीरगांव पंचायत की पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया शिवेंद्र सिंह जीशू की पत्नी अर्चना आनंद के मोबाइल पर धमकी भरा कॉल आया. पूर्व मुखिया के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों के मोबाइल पर भी धमकी दी गयी है. इसके बाद से पूरा परिवार भयभीत है. पूर्व मुखिया के […]
सहरसा : जिले के महिषी प्रखंड के वीरगांव पंचायत की पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया शिवेंद्र सिंह जीशू की पत्नी अर्चना आनंद के मोबाइल पर धमकी भरा कॉल आया. पूर्व मुखिया के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों के मोबाइल पर भी धमकी दी गयी है. इसके बाद से पूरा परिवार भयभीत है.
पूर्व मुखिया के देवर व अनामिका हीरो के प्रोपराइटर नितेंद्र प्रताप सिंह नन्हें ने सदर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कहा कि परिवार के कुछ सदस्यों के मोबाइल पर अज्ञात महिला व पुरुष द्वारा लगातार कॉल, मैसेज कर गाली-गलौज व तरह-तरह की धमकियां पिछले दो-तीन माह से दी जा रही है. शुरुआती दौर में लगा कि कोई जान-पहचान या रिश्तेदार द्वारा मजाक के तौर पर ऐसा किया जा रहा है.
कॉल, मैसेज व्हाट्सएेप पर किया जा रहा गाली-गलौज : पिछले 15 से 20 दिन से पुन: मेरी भाभी पूर्व मुखिया अर्चना आनंद के मोबाइल पर लगातार मोबाइल नंबर 9472181633, 7547022182, 7319674518, 9135169814 से कॉल, मैसेज, व्हाट्सएेप द्वारा गाली-गलौज व धमकियां दी जा रही हैं.
इससे पूरा परिवार भय व मानसिक अशांति के दौर से गुजर रहा है. श्री नन्हें ने कहा कि वह प्राय: काम की वजह से घर व शहर से बाहर आते-जाते रहते हैं. घर के बच्चे भी शहर से बाहर रह कर पढ़ाई करते हैं. उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ अनहोनी की आशंका व्यक्त की है. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने उन्हें समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement