19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ लाख नकदी चोरी

सिमराहा बाइपास के पास दुकान से डेढ़ लाख नकदी व अन्य सामान की चोरी रात 11 बजे कर ली गयी. हालांकि सीसीटीवी में चोर व चोरी की वारदात कैद हो गयी है. लोगों ने कर्मियों पर संदेह जताया है. डेढ़ लाख नकदी चोरी सहरसा : रविवार की रात सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा बायपास स्थित […]

सिमराहा बाइपास के पास दुकान से डेढ़ लाख नकदी व अन्य सामान की चोरी रात 11 बजे कर ली गयी. हालांकि सीसीटीवी में चोर व चोरी की वारदात कैद हो गयी है. लोगों ने कर्मियों पर संदेह जताया है.
डेढ़ लाख नकदी चोरी
सहरसा : रविवार की रात सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा बायपास स्थित सियाराम पासवान की दुकान में चोरी हो गयी. चोरों ने दुकान के लॉकर में रखे हुए डेढ़ लाख नकद व आठ हजार रुपये के मोबाइल रिचार्ज कूपन की चोरी कर ली.
दुकानदार सियाराम पासवान ने बताया कि नया बाजार में एक परिचित से एक लाख रुपये कर्ज लेकर लॉकर में रखा था. सभी रकम दुकान की ही थी. सोमवार को बैटरी रिक्शा खरीदने की योजना थी. पीड़ित ने बताया कि वह रोजाना की तरह रात के नौ बजे दुकान बंद कर घर के अंदर चला गया था. सुबह तीन बजे सोमवारी की पूजा करने के लिए सिंघेश्वर जाने के लिए ढाई बजे के करीब जगा था. बाहर निकलने पर दुकान का दरवाजा खुला हुआ देखा. अंदर जाने पर देखा लॉकर पूर्व की तरह बंद था.
लॉकर बंद, रुपये थे गायब
चोरी के बाद लॉकर बंद था, लेकिन उसमें रखे डेढ़ लाख नकद रुपये सहित अन्य सामान गायब थे. पीड़ित द्वारा सदर थाना में घटना के बाबत मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया गया है.
रात के बारह बजे आया था चोर
सीसीटीवी में कैद फुटेज के अनुसार लगभग बीस वर्ष की उम्र का एक लड़का रात में 12 बजे के करीब दुकान में दाखिल होता है. जो अन्य सामानों को हाथ लगाने के बजाय सीधा काउंटर पर पहुंचता है. काउंटर के नीचे बैठ कर तसल्ली से रुपये निकालने के बाद वापस उसी रास्ते से चला जाता है. फिलवक्त स्थानीय लोगों द्वारा चोर की शिनाख्त नहीं की गयी है.
मास्टरमाइंड की है तलाश
सियाराम ने बताया कि दुकान के लॉकर में लाखों रुपये रखे जाने की जानकारी स्टाफ को भी थी. ज्ञात हो कि दुकान में तीन लोग कार्य करते हैं. स्थानीय लोगों सहित दुकानदार ने भी उन तीनों कर्मी पर संदेह जताया है. आखिर कौन है मास्टरमाइंड, जिसके पास गल्ले की चाबी भी बनी हुई थी.
जो बगैर लॉकर को क्षति पहुंचाये रुपया चोरी करने में कामयाब रहा है. उस संदिग्ध को इस बात की भी जानकारी थी कि दुकान के अंदर सीसीटीवी की निगरानी है. इस बात को जानने के बाद ही चोरी के लिए किसी बाहरी व्यक्ति को दुकान के अंदर प्रवेश कराया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें