वारदात. जेब से निकाले मोबाइल व रुपये
Advertisement
पूर्णिया-सहरसा ट्रेन में आउटर पर लूटपाट
वारदात. जेब से निकाले मोबाइल व रुपये लूटपाट के बाद यात्रियों ने एएसएम की शिकायत पुस्तिका में शिकायत दर्ज करायी. यात्रियों ने कहा, ट्रेन में एस्कॉर्ट पार्टी नहीं थी. सहरसा : पूर्णिया से सहरसा आ रही ट्रेन में बुधवार की देर रात बदमाशों द्वारा हथियार के बल पर यात्रियों के साथ लूटपाट की घटना हुई […]
लूटपाट के बाद यात्रियों ने एएसएम की शिकायत पुस्तिका में शिकायत दर्ज करायी. यात्रियों ने कहा, ट्रेन में एस्कॉर्ट पार्टी नहीं थी.
सहरसा : पूर्णिया से सहरसा आ रही ट्रेन में बुधवार की देर रात बदमाशों द्वारा हथियार के बल पर यात्रियों के साथ लूटपाट की घटना हुई है. हालांकि घटना के संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है. स्टेशन अधीक्षक भी मामले से अनभिज्ञता जता रहे हैं. जीआरपी भी इसे अफवाह बता रही है.
लेकिन एएसएम की शिकायत पुस्तिका में दो यात्रियों गंगजला निवासी अजय कुमार व खगड़िया जिले के गौछारी महेशखूंट निवासी बेनी चौरसिया ने अपनी शिकायत दर्ज करायी है. दर्ज शिकायत में अजय ने कहा कि वह कृत्यानंद नगर से टिकट नंबर 485343 से सहरसा के लिए साढ़े नौ बजे रात में चले.
ट्रेन सवा दो बजे प्लेटफॉर्म पर पहुंची. इससे पूर्व ट्रेन को बेवजह आउटर पर रोका गया. इसी दौरान चार की संख्या में बदमाश ट्रेन में चढ़े और यात्रियों के साथ हथियार के बल पर लूटपाट की. विरोध करने पर मारपीट भी की. वहीं बैनी चौरसिया ने भी घटना की पुष्टि करते कहा कि वह भी टिकट नंबर 81584234 से सफर कर रहे थे. बदमाशों ने यात्रियों से छीना-झपटी व मारपीट की घटना की.
आउटर बना खतरनाक : सुरक्षा के लिहाज से आउटर सिग्नल धीरे-धीरे बदमाशों के लिए सुरक्षित अड्डा, तो यात्रियों के लिए असुरक्षित बनता जा रहा है. ए ग्रेड स्टेशन से चंद कदमों की दूरी पर बदमाशों द्वारा की जाने वाली घटना पर रोक व बदमाशों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई नही की गयी, तो आने वाले दिनों में यह समस्या विकराल बन सकती है.
विरोध करने पर यात्रियों को पीटा
यात्री अजय ने बताया कि आउटर पर ट्रेन के रुकते ही बदमाशों ने पूरी ट्रेन में उपद्रव किया. यात्रियों के मोबाइल व जेब से जबरदस्ती पैसे निकाल लिये. हल्ला होने पर मामले की सूचना जीआरपी को दी गयी. सूचना मिलते ही जीआरपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सदल-बल घटनास्थल पहुंचे, पुलिस को आते देख सभी ट्रेन से कूद कर भाग गये. यात्री ने कहा कि बदमाशों का तांडव देखने लायक था. जबरदस्ती जेब में हाथ देकर पैसा निकाल रहा था.
विरोध जताने पर कुछ उजले रंग का हथियार दिखा कर मारपीट करता था. ट्रेन से उतरने के बाद दर्जनों यात्रियों ने एएसएम कार्यालय जाकर अपनी शिकायत की. लेकिन लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी. उन्होंने कहा कि ट्रेन में एस्कार्ट नहीं था. पूरी ट्रेन में बदमाशों ने उपद्रव किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement