23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलती बस में करंट से दो लोगों की मौत

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के बेंगहा बायपास रोड में शनिवार की देर शाम बस के छत पर सवार यात्रियों के अचानक हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से दो यात्रियों की मौत हो गयी. मृतकों में नरपतगंज थाना क्षेत्र के थलहा निवासी मनीष कुमार व मथनगरा निवासी मनोज यादव शामिल हैं. वहीं तीन […]

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के बेंगहा बायपास रोड में शनिवार की देर शाम बस के छत पर सवार यात्रियों के अचानक हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से दो यात्रियों की मौत हो गयी. मृतकों में नरपतगंज थाना क्षेत्र के थलहा निवासी मनीष कुमार व मथनगरा निवासी मनोज यादव शामिल हैं. वहीं तीन जख्मी थलहा निवासी नरेश यादव, बलवा निवासी सुरेंद्र यादव, मथनगरा निवासी कमल यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

चलती बस में…
फारबिसगंज से सुपौल जा रही थी बस
बस फारबिसगंज से सुपौल जा रही थी. सहरसा बस स्टैंड पर पंजाब के अमृतसर से वापस लौट रहे मजदूरों का एक ग्रुप बस पर सवार होकर अपने घर व परिवार से मिलने के लिये विदा हुआ. अचानक बाइपास के पास बस पर सवार यात्री तार की चपेट में आ गयी. देखते ही देखते दो सवार की मौत हो गयी. झटका लगते ही बस में सवार बाकी यात्रियों ने बस से उतर कर किसी तरह जान बचायी. इसी दौरान ड्राइवर व खलासी भाग खड़े हुए.
दर्जनों सवारी थे सवार : बस में लगभग चार दर्जन यात्री स्वर थे. अचानक लोगों को झटका लगा, जबतक कोई कुछ समझ पाते लोगों की चीत्कार सुनाई देने लगी. मूसलधार बारिश के कारण लोगों की सड़क पर आवाजाही भी नहीं के बराबर थी. शोरगुल सुन स्थानीय लोगों ने निकल कर लाइन कटवाया. तब तक दो लोग मौत की नींद में जा चुके थे. सुचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुअनि नितेश कुमार, सअनि सुरेंद्र यादव सदल बल घटनास्थल पहुच जख्मी को इलाज के लिये सदर
अस्पताल भेजा. वहीं शव को बस सहित सदर थाना लाया. सदर अस्पताल पहुंचते ही सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह, उपाधीक्षक डॉ अनिल कुमार, डॉ नीरज कुमार नीरव सहित कर्मियों का दल जख्मी के इलाज में जुट गये. जख्मी की हालत खतरे से बाहर है. जख्मी ने बताया कि वह लोग सीट नहीं रहने के कारण बस में सवार नहीं हो रहे थे. लेकिन बस स्टैंड में चालक, खलासी व बुकिंग क्लर्क ने मौसम व बस की कमी बता छत पर बिठा दिया.
तीन यात्री जख्मी
सदर थाना के बेंगहा बायपास की घटना, ड्राइवर व खलासी फरार
पंजाब से मजदूरी कर वापस आ रहे थे मजदूर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें