दो शराब विक्रेता भी हुआ गिरफ्तार
Advertisement
छापेमारी : 41 बोतल विदेशी शराब बरामद
दो शराब विक्रेता भी हुआ गिरफ्तार छापेमारी कर 41 बोतल अवैध शराब की बरामदगी सदर एसडीओ व एसडीपीओ के नेतृत्व में विश्वकर्मा ढाला बोरापट्टी में की गयी छापेमारी सहरसा : शनिवार को गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी के दौरान सदर थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा ढाला बोरापट्टी से 41 बोतल रॉयल स्टेज की विदेशी अवैध शराब […]
छापेमारी कर 41 बोतल अवैध शराब की बरामदगी
सदर एसडीओ व एसडीपीओ के नेतृत्व में विश्वकर्मा ढाला बोरापट्टी में की गयी छापेमारी
सहरसा : शनिवार को गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी के दौरान सदर थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा ढाला बोरापट्टी से 41 बोतल रॉयल स्टेज की विदेशी अवैध शराब को बरामद करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी. सदर एसडीओ मो जहांगीर आलम व एसडीपीओ सुबोध कुमार विश्वास के नेतृत्व में विश्वकर्मा ढाला के एक बोरा दुकान में छापेमारी के दौरान अवैध शराब को दो बड़े बैग में शराब की बोतल बरामद की गयी. पुलिस ने मौके से अवैध शराब कारोबारी कचहरी चौक निवासी लक्ष्मण सहनी के पुत्र सुधीर कुमार व रमोतार भगत के पुत्र रितेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
ज्ञात हो कि सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद इस कारोबार में शामिल दर्जनों शराब माफिया द्वारा बंगाल, झारखंड व नेपाल से चोरी छिपे शराब को बिहार में लाकर उसे बेचने का धंधा किया जा रहा है. इस बात को लेकर मीडिया द्वारा बंगाल से बालू के ट्रक में अवैध शराब को यहां लाकर बेचे जाने की बात को लेकर प्रशासन को इस कारोबार से जुड़े लोगों बात कही गयी थी. जिसका खुलासा शनिवार को बोरापट्टी से बरामद विदेशी शराब के ऊपर बंगाल का लेवल पाये जाने के बाद छपी खबर की पुष्टि को पुख्ता करती है.
छापेमारी से अवैध कारोबारियों में हड़कंप
शनिवार विश्वकर्मा ढाला के बोरापट्टी में अवैध शराब की छापेमारी को लेकर शहर में हड़कंप मच गया. छापेमारी की सूचना मिलते ही इस धंधे में शामिल शराब माफिया में भी खलबली मच गयी. घटनास्थल के निकट देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बड़े ही शातिर तरीके से अवैध शराब के कारोबार को अंजाम दिया जा रहा था. हजारों पुराने बोरा के बंडल के बीच शराब से भरे बैग को छिपा कर रख उसे ऊंची कीमत पर बेचने का धंधा हो रहा था.
देखने के बाद किसी को यह अंदाजा भी लगाना मुश्किल होता कि यहां अवैध शराब का कारोबार भी हो सकता है. लेकिन गुप्त सूचना पर पुलिस को यह शहर में पहली बार कामयाबी मिली है. सदर थानाध्यक्ष संजय सिंह स्वयं पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच जहां से शराब की बरामदगी हुई वहां का एक-एक कौना छान मारा. पुलिस को वहां से एक कोरेक्स की एक खाली बोतल भी मिली है. इससे यह प्रतीत होता है कि शराब के साथ-साथ कॉरेक्स बेचे जाने का भी धंधा यहां से संचालित किया जाता था. गिरफ्तार दोनों आरोपी को पुलिस थाने ले आकर पूछताछ कर रही थी. एसडीपीओ ने बताया कि दोनों ही आरोपी पर मामला दर्ज कर उन्हें अवैध शराब के कारोबार में न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement