17 को आयोजित होगा नि:शुल्क मेगा जांच शिविर
Advertisement
सहरसा में तैयार हो रहा एक और मेडिकल कॉलेज
17 को आयोजित होगा नि:शुल्क मेगा जांच शिविर सहरसा : प्रमंडलीय मुख्यालय में जल्द ही लोगों को एक और मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने वाली है. सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग से सटे भेड़धरी में श्री नारायण मेडिकल इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल बनकर तैयार है. मेडिकल कॉलेज के मानक को पूरा करने के लिए भवन व फैकेल्टी को […]
सहरसा : प्रमंडलीय मुख्यालय में जल्द ही लोगों को एक और मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने वाली है. सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग से सटे भेड़धरी में श्री नारायण मेडिकल इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल बनकर तैयार है. मेडिकल कॉलेज के मानक को पूरा करने के लिए भवन व फैकेल्टी को तैयार किया जा चुका है.
यह अब अपने अंतिम चरण में है. ट्रस्टी आरके सिंह ने बताया कि वर्तमान में ओपीडी सेवा शुरू है. एक छत के नीचे लोगों को सभी सुविधाएं मिल रही हैं. एमसीआई से सत्र 2017-18 की मान्यता के लिए आवेदन दिया गया है. एमसीआइ के मानकों के अनुरूप इस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को व्यवस्थित किया गया है.
हर बुधवार आंख से संबंधित दर्जनों रोगियों का यहां इलाज किया जा रहा है. एमसीआइ से मान्यता मिलते ही यह कॉलेज सहरसा सहित पूरे बिहार में एक अलग पहचान बनायेगा.
शिविर में कैंसर व हृदय रोग विशेषज्ञ देंगे परामर्श
कॉलेज में आगामी 17 जुलाई को पारस हॉस्पिटल पटना के सहयोग से भव्य व नि:शुल्क मेगा जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसमें कैंसर, मधुमेह, छाती एवं हृदय रोग से संबंधित मरीज को विशेषज्ञों द्वारा परामर्श दिया जायेगा. मुख्य ट्रस्टी कामेश्वरी चौधरी ने बताया कि शिविर में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ निवास राउत, डॉ कुणाल किशोर, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ आसिफ अहमद, डॉ जयंत आशीष सिंह,
जेनरल फिजिसियन डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ हिमांशु, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शैलेंद्र कुमार, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ आरके रंजन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्राची सिंह, फिजियोथैरेपी एम अबुसालाह, नेत्र सहायक संतोष कुमार, इएनटी एएन चक्रवती के द्वारा शिविर में आने वाले लोगों को परामर्श दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement