19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार माह बाद एक हत्याराेपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजद युवा जिलाध्यक्ष हत्याकांड सहरसा : सहरसा जिला के युवा राजद जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर दास तांती हत्याकांड में पुलिस ने घटना के चार माह बाद एक हत्यारे सौरबाजार थाना क्षेत्र के अर्राहा निवासी सुमित यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार […]

राजद युवा जिलाध्यक्ष हत्याकांड

सहरसा : सहरसा जिला के युवा राजद जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर दास तांती हत्याकांड में पुलिस ने घटना के चार माह बाद एक हत्यारे सौरबाजार थाना क्षेत्र के अर्राहा निवासी सुमित यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया. मालूम हो कि अपराधियों ने राजद युवा जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर दास तांती को वार्ड नंबर 39 सूबेदारी टोला स्थित आवास से बुला कर लगभग एक किलोमीटर दूर ले जाकर गोली मार दी थी. युवाध्यक्ष की पत्नी व तीनों पुत्री कार्यक्रम देखने गये थे.
घर पर श्यामसुंदर अकेले थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने घर के मुख्य द्वार से आकर आवाज देकर बुलाया. अपराधी उसे मेला से भी कुछ दूर आगे सड़क किनारे सुनसान बगीचे की ओर ले गये थे, जहां उसकी हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने मामले का अनुसंधान वैज्ञानिक ढंग से कर श्यामसुंदर की चाची, चचेरा भाई सहित अन्य को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें