सहरसा : दर थाना में दर्ज एक बीएमपी जवान मधेपुरा जिले के मिठाई निवासी लालू यादव के हत्या के मामलें में पुलिस ने मृतक की पत्नी भारती देवी व सास रानी देवी को कांड के अनुसंधान कर्ता सब इंस्पेक्टर नीतेश कुमार ने गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के भाई धनंजय यादव ने पटुआहा निवासी संजय यादव, सरसंडी ग्वालपाड़ा निवासी ससुर अर्जुन यादव,
सास रानी देवी, साला ओमप्रकाश यादव, पत्नी भारती देवी, संजीत साह, पप्पू कुमार पर भाई का हत्या कर शव छिपाने के लिये रेलवे पटरी पर फेंकने का आरोप लगा दर्ज करवाया गया था. मालूम हो कि बीते 29 जनवरी को बैजनाथपुर के पास रेलवे ट्रैक पर एक शव बरामद हुआ था. जिसको लेकर जीआरपी में यूडी केस दर्ज किया गया. खोजबीन के दौरान वह शव लालू का निकला था.