सिमरी : लखुआ थाना क्षेत्र के कोपरिया बहियार से सलखुआ पुलिस ने रविवार की देर संध्या एक युवक को थ्रीनट, 30 जिन्दा कारतूस एवं एक बिंडोलिया के साथ गिरफ्तार किया. जानकारी मुताबिक पुलिस ने थाना कांड संख्या 146/16 के नामजद आरोपी रणवीर यादव को बहियार से हथियार के साथ गिरफ्तार किया.
साथ ही उक्त कांड के तीन आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया. गिरफ्तार रणबीर यादव के शरीर की तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा व 30 गोली एवं एक विंडोलिया बरामद हुआ. थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश ने बताया कि पुलिस के द्वारा संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस बहियार पहुंची, पुलिस ने कोपरिया गांव के समीप सड़क किनारे बहियार जैसे ही पहुंचे की उक्त युवक ने पुलिस के गाड़ी को देख भागने लगे.जिसे पुलिस ने खदेर कर पकड़ लिया. गिरफ्तार युवक के विरुद्ध थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सोमवार को कोर्ट भेज दिया गया. वहीं उक्त कांड सं० 146/16 के नामजद संजय यादव . कारी उर्फ मंटु यादव . सिंटू यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया.