10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की संयुक्त छापेमारी में लाखों के बिजली तार बरामद

बिजली विभाग के तार को गला कर बनाया जाता था सामान सहरसा : स्थानीय पॉलिटेक्निक औद्योगिक परिसर क्षेत्र में गुरुवार की अहले सुबह करोड़ों की सरकारी संपत्ति की लूट करनेवाले रैकेट का परदाफाश किया गया. खगड़िया के एएसपी अभियान विमलेश चंद्र झा के नेतृत्व में खगड़िया व सहरसा पुलिस ने पॉलिटेक्निक परिसर में स्थित चंदन […]

बिजली विभाग के तार को गला कर बनाया जाता था सामान

सहरसा : स्थानीय पॉलिटेक्निक औद्योगिक परिसर क्षेत्र में गुरुवार की अहले सुबह करोड़ों की सरकारी संपत्ति की लूट करनेवाले रैकेट का परदाफाश किया गया. खगड़िया के एएसपी अभियान विमलेश चंद्र झा के नेतृत्व में खगड़िया व सहरसा पुलिस ने पॉलिटेक्निक परिसर में स्थित चंदन औद्यौगिक अल्युमिनियम में छापेमारी की गयी. इसमें पुलिस को भारी मात्रा में बिजली विभाग का अल्युमिनियम का तार व अन्य सामान मिला है. खगड़िया पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि फैक्टरी में बिजली विभाग से तार खपाया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा जाल बिछा कर सामान जब्त किया गया.
पुलिस की ओर से की गयी निगरानी के तहत गुरुवार की सुबह करीब छह बजे पुलिस की गाड़ी फैक्टरी के निकट पहुंची. उसके बाद फैक्टरी की तलाशी शुरू की गयी. छापेमारी के दौरान औद्योगिक परिसर क्षेत्र में गौरव कुमार उर्फ गोलू के फैक्टरी से भारी मात्रा में बिजली का तार बरामद किया गया. इसे गला कर फैक्टरी संचालक अल्युमिनियम का बरतन बनाने का गोरखधंधा चला रहा था.
पुलिस ने बताया कि हर दो-तीन रोज के दौरान यहां अल्युमिनियम का तार भारी पैमाने पर लाकर खपाया जाता था. छापेमारी में पुलिस ने संचालक गौरव कुमार व दो कर्मी दिगम्बरा चौक समस्तीपुर निवासी मनोज दास व अलौली खगड़िया निवासी मनोज कुमार को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया. उसे खगड़िया पुलिस अपने साथ ले गयी.
छापेमारी में एएसपी के अलावा सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुअनि अजीत सिंह, खगड़िया जिले के अवर निरीक्षक शशि कुमार, संतोष शर्मा, माधव कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे.
पुलिस की संयुक्त…
क्या था मामला : खगड़िया जिले के बैलदौर थाना क्षेत्र में बीते 26 जून को चोरों ने 50 पोल से अधिक में लगे तार को बेच लिया था. इसे लेकर बेलदौर थाना में कांड संख्या 100 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था. अनुसंधान के दौरान पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोर ने सहरसा में चोरी का तार बेचने की बात कही. इसके बाद खगड़िया एसपी अनिल कुमार सिंह ने टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया. गुप्त सूचना पर खगड़िया व सहरसा पुलिस को पॉलिटेक्निक इंडस्ट्रीज इलाके में की गयी छापेमारी में तार का 576 किलो टुकड़ा व 1093 किलो प्लेट बरामद करने में सफलता मिली है.
बरामद तार की कीमत लाखों में बतायी गयी है. मालूम हो कि खगड़िया जिले में बिजली तार चोरी के मामले में खगड़िया पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर से पूछताछ में सहरसा पॉलिटेक्निक इंडस्ट्रीज क्षेत्र के मेसर्स चंदन इंडस्ट्रीज में चोरी के बिजली तार खपाने की बात सामने आयी. इसके बाद खगड़िया एसपी ने सहरसा एसपी व डीएम से संपर्क किया. इसके बाद सहरसा पुलिस की मदद से गुरुवार की सुबह पॉलिटेक्निक इंडस्ट्रीज पहुंच बताये फैक्टरी में छापेमारी की. खगड़िया व सहरसा पुलिस के साथ खगड़िया विधुत विभाग के भी अधिकारी छापेमारी में शामिल थे.
अल्युमिनियम फैक्टरी में सहरसा व खगड़िया की पुिलस ने की छापेमारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें