नेहरू युवा केंद्र कार्यालय में मनी मुखर्जी की जयंती
Advertisement
श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन से सीख लें युवा
नेहरू युवा केंद्र कार्यालय में मनी मुखर्जी की जयंती सहरसा : बुधवार को स्थानीय नेहरू युवा केंद्र संगठन कार्यालय में शिक्षाविद व देशभक्त श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती समारोह आयोजित की गयी. शिक्षाविद् रामविलास यादव व नेहरू युवा केंद्र के वरिष्ठ लेखापाल उमाशंकर सिन्हा ने मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर जयंती […]
सहरसा : बुधवार को स्थानीय नेहरू युवा केंद्र संगठन कार्यालय में शिक्षाविद व देशभक्त श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती समारोह आयोजित की गयी. शिक्षाविद् रामविलास यादव व नेहरू युवा केंद्र के वरिष्ठ लेखापाल उमाशंकर सिन्हा ने मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर जयंती समारोह का उद्घाटन किया. इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र संगठन के युवा कोर को संबोधित करते रामविलास यादव ने कहा कि 6 जुलाई 1901 को बंगाल प्रांत के समृद्ध परिवार पिता आशुतोष मुखर्जी व माता योगमाया देवी के घर जनम लेने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी बचपन से ही ओजस्वी व्यक्तित्व के धनी माने जाते रहे हैं.
शिक्षा जगत से लेकर राजनीति जगत में भी वे सफल व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे. लेखापाल उमाशंकर सिन्हा ने मौजूद युवा कोर सदस्यों को मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को अपनाने की जरूरत बतायी. मौके पर युवा कोर सदस्य विकास भारती, सागर कुमार, सुशील, मनीष, हिम्मत, जयजय राम, कार्यालय कर्मी मदन आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement