सहरसा : कोसी क्षेत्र के डीआइजी चंद्रिका प्रसाद के निजी मोबाइल नंबर 9931024019 पर 24 जून की दोपहर मोबाइल नंबर 8826757488 से फोन कर 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी है. डीआइजी ने प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर दिये आवेदन में बताया कि पूछने पर उक्त व्यक्ति ने अभद्र भाषा का प्रयोग करना […]
सहरसा : कोसी क्षेत्र के डीआइजी चंद्रिका प्रसाद के निजी मोबाइल नंबर 9931024019 पर 24 जून की दोपहर मोबाइल नंबर 8826757488 से फोन कर 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी है. डीआइजी ने प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर दिये आवेदन में बताया कि पूछने पर उक्त व्यक्ति ने अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया. इसके बाद कॉलर ने पहले अपना परिचय काले चश्मे वाले ब्रह्मदेव का बेटा गांधी जी बताया.
इसके बाद डीआइजी ने उक्त व्यक्ति को अपना नाम चंद्रिका बताते हुए पूछताछ की तो उसने स्वयं को यूपी का आजम खान बताते हुए कहा कि मैं तुम्हारे पूरे परिवार को जानता हूं और तुम्हारा पूरा पता भी जानता हूं. उसने डीआइजी को फिलवक्त 20 लाख रुपये भिजवाने की बात कही. इसके बाद रिटायर्ड होने पर मिलने वाली राशि भी आधी भिजवाने की बात कही. उस व्यक्ति ने रुपये नहीं भेजने पर डीआइजी को बम से उड़ा देने की धमकी भी दी है. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देश पर मामला दर्ज कर अनुसंधान की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
पता जिला गाजियाबाद निकला
डीआइजी ने आवेदन में बताया कि तकनीकी कोषांग द्वारा नंबर की जांच में मोबाइल नंबर 8826757488 के धारक के रूप में शेषनारायण नाम के व्यक्ति की जानकारी मिली है. जो ए 86, सेक्टर 9, न्यू विजय नगर, जिला गाजियाबाद, यूपी का रहनेवाला है. इसी व्यक्ति के पूर्व के नंबर 9971365914 पर कॉल किया गया तो उसका लोकेशन सी 37, शशि गार्डन, मयूर विहार, फेज 1, दिल्ली का निकला है. पुलिस द्वारा की जा रही छानबीन में उस नंबर पर बात करने पर उसने स्वयं का नाम ओंकार यादव, मार्डन कंस्ट्रक्शन नोएडा का बताया. शेषनारायण के बारे में पूछने पर उसे कंपनी का प्रोजेक्ट मेनैजर बता फोन काट दिया.
धमकी देने वाले ने स्वयं को यूपी का आजम खान बताया
सदर थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी
रुपये नहीं देने पर बम से उड़ाने की दी धमकी