नगर परिषद क्षेत्र के आवासीय मुहल्लों में अतिक्रमित हो रही सड़क
Advertisement
सुविधा बढ़ाने की ख्वाहिश में न घेरें सड़क
नगर परिषद क्षेत्र के आवासीय मुहल्लों में अतिक्रमित हो रही सड़क चार पहिया वाहनों को गुजरने में भी हो रही समस्या सहरसा नगर : सरकार व जनप्रतिनिधि सहित नगर परिषद को कुव्यवस्था के लिए जिम्मेवार ठहराने वाली नगर की जनता अपनी सुविधा को विस्तार करने की कोशिश में सड़क का बेधड़क अतिक्रमण कर रही है. […]
चार पहिया वाहनों को गुजरने में भी हो रही समस्या
सहरसा नगर : सरकार व जनप्रतिनिधि सहित नगर परिषद को कुव्यवस्था के लिए जिम्मेवार ठहराने वाली नगर की जनता अपनी सुविधा को विस्तार करने की कोशिश में सड़क का बेधड़क अतिक्रमण कर रही है. मुख्य मार्गों में अतिक्रमण के बावजूद सड़क चौड़ी रहने के कारण गाड़िया पास कर जाती है. लेकिन मोहल्ले के गलियों में हो रहे अतिक्रमण कर वजह से छोटी गाड़िया यहां तक की रिक्शा पर दरवाजे तक पहुंचने में नाकाम साबित हो रही है. स्थानीय लोग अपनी सुविधा के लिए सड़क पर पक्का अतिक्रमण कर आसपास सहित राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं.
सड़क पर बना रहे प्लेटफॉर्म: घर के बाहर सड़क पर पक्के मेटेरियल से ढलाई कर प्लेटफॉर्म निर्माण का चलन इन दिनों जोरों पर हैं. जिसका स्थानीय लोगों द्वारा विरोध करने पर देखा-देखी अनुसरण करने की बात कह टाल देते हैं. कई जगहों पर भारी विरोध होने पर स्थिति हिंसक रुप भी धारण कर लेती है. अतिक्रमण की सोच रखने वाले लोगों की ख्वाहिश अब प्लेटफॉर्म व ढलान के अलावा सीढ़ी बनाने तक की हो गयी है.
सिकुड़ती जा रही है सड़क: आवासीय मोहल्लों में कही अधिकतम बारह व न्यूनतम आठ फीट चौड़ी सड़कें हैं. जिसमें सावधानी से ही चार पहिया वाहनों को गुजारा जाता है. ऐसे में जगह-जगह बन आये अवरोध परेशानी खड़ी कर रहे हैं. इस परेशानी को कम करने के बजाय नगर परिषद उदासीन बनी हुई है. ज्ञात हो कि इन सड़कों से सेफ्टी टैंक व अग्निशामक वाहनों को गुजारना असंभव प्रतीत होता है.
आग लगी, तो नहीं आ पायेगा दमकल
मानसिकता बदलने की जरूरत
हमेशा कुव्यवस्था को लेकर नगर परिषद व जिला प्रशासन को दोष मढ़ने की मानसिकता में बदलाव लाने की आवश्यकता है. ताकि आसपास की सड़कों को सुविधाजनक बना नगरीय जीवन को सुव्यवस्थित किया जा सके. सड़क पर बने प्लेटफॉर्म वाहनों को भी क्षति पहुंचाते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मामले में नगर परिषद को नोटिस जारी कर व्यापक पैमाने पर अभियान चलाये जाने की आवश्यकता है.
फिर से बसाने की नहीं हुई पहल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement