Advertisement
युवक की गोली मार हत्या
आक्रोशित लोगों ने थाना व शंकर चौक को किया जाम परिजनों के बयान पर दो पर मामला दर्ज, एक गिरफ्तार सहरसा नगर : सोमवार की देर शाम बाजार से अपने गांव भरौली जा रहे 28 वर्षीय युवक राकेश कुमार सिंह की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद स्थानीय […]
आक्रोशित लोगों ने थाना व शंकर चौक को किया जाम
परिजनों के बयान पर दो पर मामला दर्ज, एक गिरफ्तार
सहरसा नगर : सोमवार की देर शाम बाजार से अपने गांव भरौली जा रहे 28 वर्षीय युवक राकेश कुमार सिंह की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मृतक के शव को सदर अस्पताल लाया. जहां कानूनी प्रक्रिया व पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना को ले मंगलवार को दो घंटे तक थाना व शंकर चौक को जाम कर दिया गया.
बकाया रुपये को लेकर हुई थी झड़प : मृतक के भाई पंकज सिंह पिता शशि भूषण सिंह ने सदर थाना पुलिस को दिये बयान में बताया कि सहरसा व मधेपुरा में सरसों तेल का व्यवसाय करने वाले एक व्यवसायी शंकर साह के साथ राकेश काम करता था. उसके पास मेरे भाई का चार लाख रुपया भी बकाया था. मांगने पर कई बार उन दोनों में झड़प भी हुई थी. आवेदक ने बताया कि पूरे दिन मेरा भाई गांव के आशुतोष कुमार सिंह व हन्नी सिंह के साथ सदर अस्पताल के बाहर देखा गया है. इधर देर रात पुलिस द्वारा एक नामजद शंकर साह को कृष्णा नगर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. मंगलवार को हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर शहर के थाना चौक व शंकर चौक को स्थानीय लोगों द्वारा जाम कर दिया गया.
जिसे विपक्षी दल भाजपा व फ्रेंडस आफ आनंद द्वारा भी पूर्ण समर्थन दिया गया. जाम स्थल पर मौजूद भाजपा नेता व पूर्व विधायक डॉ आलोक रंजन, संजीव कुमार झा सहित छात्र हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन आनंद ने हत्यारे की गिरफ्तारी व आश्रित को दस लाख मुआवजा देने की मांग की. इस मौके पर लोगों ने टायर जला सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. जाम स्थल पर पहुंचे सदर एसडीओ जहांगीर आलम, एसडीपीओ सुबोध विश्वास के आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया. इसके बाद यातायात बहाल हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement