Advertisement
आज चलेगी 13 बोगी की रात्रि ट्रेन
खुशी. रेलमंत्री रिमोट दबा कर व सांसद हरी झंडी दिखा ट्रेन को करेंगे विदा कोसीवासियों की चिरलंबित मांग बुधवार को पूरी होगी. रात्रिकालीन ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. स्टेशन से सांसद व विधायक इसे हरी झंडी दिखायेंगे. ट्रेन सहरसा से 11 बज कर 35 मिनट पर खुलेगी. सहरसा सिटी : कोसीवासियों के लिए बुधवार का […]
खुशी. रेलमंत्री रिमोट दबा कर व सांसद हरी झंडी दिखा ट्रेन को करेंगे विदा
कोसीवासियों की चिरलंबित मांग बुधवार को पूरी होगी. रात्रिकालीन ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. स्टेशन से सांसद व विधायक इसे हरी झंडी दिखायेंगे. ट्रेन सहरसा से 11 बज कर 35 मिनट पर खुलेगी.
सहरसा सिटी : कोसीवासियों के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक होगा. वर्षों से पटना के लिए रात्रिकालीन ट्रेन का सपना साकार होगा. जिसके कारण लोगों में गजब का उत्साह है. लोगों ने पहली ट्रेन में सफर करने के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. नई ट्रेन परिचालन को लेकर रेल प्रशासन भी पूरी तरह तैयार है.
स्टेशन की साफ-सफाई के काम को पूरा किया जा रहा है. मालूम हो कि मंत्रालय से रिमोट दबाकर व स्थानीय स्टेशन पर क्षेत्रीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव व विधायक अरूण कुमार हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को विदा करेंगे.
13 बोगी की है ट्रेन: रेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार नयी ट्रेन में दो एसएलआर, नौ सामान्य कोच, एक शयनयान कोच एवं एक एसी चेयरकार कोच का समायोजन होगा. यह ट्रेन सहरसा से 11 बज कर 35 मिनट पर सहरसा से खुल कर 12 बज कर 38 मिनट पर मानसी, 12 बज कर 50 मिनट पर खगड़िया, एक बज कर 22 मिनट पर बेगूसराय, दो बज कर 10 मिनट पर बरौनी, चार बज कर 50 मिनट पर हाजीपुर, पांच बज कर 50 मिनट पर पाटलिपुत्रा व छह बज कर 15 मिनट पर दानापुर पहुंचेगी. पुन: दानापुर से सुबह नौ बजकर 25 मिनट में खुल कर तीन बज कर 30 मिनट पर सहरसा पहुंचेगी.
कोसी पूर्णिया कोर्ट व जानकी चलेगी कटिहार से
रेल मंत्रालय के अनुसार सहरसा से पटना जाने वाली कोसी एक्सप्रेस अब पूर्णिया कोट से एवं जानकी कटिहार से चलेगी. जानकारी के अनुसार, कोसी दो बज कर 30 मिनट पर पूर्णियां कोट से खुलकर तीन बज कर आठ मिनट में बनमनखी, तीन बज कर 37 मिनट में मुरलीगंज, चार बज कर 10 मिनट में दौरम मधेपुरा होते चार बज कर 35 मिनट पर सहरसा पहुंचेगी. इसी तरह जानकी एक्सप्रेस कटिहार से 11.30 मिनट में खुलकर डेढ़ बजे रात में पूर्णिया, ढ़ाई बजे बनमनखी, चार बज कर 24 मिनट पर मधेपुरा होते पांच बजकर पांच मिनट पर सहरसा पहुंचेगी. पुन: साढ़े पांच बजे जयनगर के लिये प्रस्थान करेगी.
23 से नियत समय पर होगी रवाना
बुधवार को सहरसा जंक्शन पर तीन बजे सहरसा-दानापुर के बीच शुरू होनेवाली ट्रेन को रवाना किया जायेगा. 23 जून से सहरसा-दानापुर रात्रिकालीन ट्रेन, पूर्णिया कोट तक विस्तारित कोसी एक्सप्रेस व कटिहार तक विस्तारित जानकी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर चलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement