सहरसा : ग्रामीण समाज में आज भी कई महिलाएं इसका शिकार हो रही है. आये दिन इस प्रकार की घटना सामने आने के बाद पुलिस तमाशबीन बनी रहती है. इन सबसे इतर समाज के लोग भी ऐसे तत्वों के विरोध में खड़े नहीं होते. इससे कुछ दबंग प्रवृति के लोग डायन के नाम पर महिलाओं को प्रताड़ित करने में सफल हो जाते हैं. इसी कड़ी में सोनवर्षा प्रखंड के बसनही थाना क्षेत्र के सरौनी गांव की घनश्याम मंडल की पत्नी रूनियां देवी को डायन के संदेह पर गांव के ही फगुनी मंडल व उनके परिजनों द्वारा बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया गया.
जिसका इलाज विद्यापति नगर स्थित हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ संजय कुमार गुप्ता के यहां चल रहा है. पीड़िता के पति श्री मंडल ने बताया कि 9 जून के सुबह गांव के ही फगुनी मंडल घर आकर चेतावनी देते कहा कि तुम्हारी पत्नी रूनिया देवी मेरी पुतोहू आभा देवी को भूत लगवाया है. ओझा द्वारा झाड़-फूंक करवाने पर उसने तुम्हारी पत्नी का नाम बताया है. इस भूत को भगवाओ नहीं तो बहुत बुरा अंजाम होगा कह कर चला गया. फिर उसी रात्रि में एक बजे फगुनी ने अपने भाई व बेटों के साथ घर आकर गेट खुलवाया तथा मेरे साथ मारपीट करने लगा. किसी तरह अपनी जान बचा गांव वालों को जगाने भागा कि इधर उसने मेरी पत्नी को मारपीट कर जख्मी कर भाग निकला. घायल पत्नी को लेकर बसनही थाना में आवेदन देने के उपरांत इलाज के लिए सोनवर्षा पीएचसी लाया. चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन वहां नही जाकर डॉ संजय कुमार के यहां भरती करा दोनों हाथो में प्लास्टर किया गया है. इस बाबत बसनही थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.