17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीविका से युवाओं को मिल रहा प्रोत्साहन

प्रमंडलीय कार्यक्रम का आयुक्त ने दीप प्रज्वलित कर किया उदघाटन सहरसा: शनिवार को स्थानीय कला भवन में जीविका द्वारा जिला इनोवेशन फोरम के तहत एक दिवसीय प्रमंडलीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कोसी आयुक्त पंकज कुमार सहित सदर एसडीओ पंकज दीक्षित व डीडीसी योगेंद्र राम द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया […]

प्रमंडलीय कार्यक्रम का आयुक्त ने दीप प्रज्वलित कर किया उदघाटन

सहरसा: शनिवार को स्थानीय कला भवन में जीविका द्वारा जिला इनोवेशन फोरम के तहत एक दिवसीय प्रमंडलीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कोसी आयुक्त पंकज कुमार सहित सदर एसडीओ पंकज दीक्षित व डीडीसी योगेंद्र राम द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.

इस मौके पर जीविका से जुड़े सदस्यों को संबोधित करते आयुक्त पंकज कुमार ने कहा कि ग्रामीण जीविकोपाजर्न के क्षेत्र में जीविका द्वारा लोगों को समूह के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जा रहे है. यह सराहनीय है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में गरीब व रोजगार की तलाश करने वाले लोगों को इस योजना के तहत जोड़कर जीविकोपाजर्न के लिए उचित अवसर पैदा किया जाय. ताकि ग्रामीण क्षेत्र में कोई भी लोग बेरोजगार व गरीबी की मार नहीं ङोल पाये. सभी को जीने का सही माध्यम मिल सके. जीविका के एडिशनल सीओ आदेश मित्तल मारे ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जबसे जीविका द्वारा जीविकोपाजर्न के लिए कार्य शुरू किया गया है. तब से इस कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए स्वयं सहायता समूह के गठन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र खासकर महिलाओं को कई रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये गये है. उन्होंने कहा कि जीविका कार्यक्रम के जरिये नवाचार गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान लोगों की खोज कर उन्हें प्रोत्साहित किये जाने के उद्देश्य से सामुदायिक स्थल पर कई कार्य किये जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कोसी में 2008 में आयी कुसहा त्रसदी के दौरान इस परियोजना के माध्यम से कोसी प्रमंडल के कुछ प्रखंडों में जीविका के माध्यम से पीड़ित परिवारों को पुर्नस्थापित करने के उद्देश्य से जीविकोपाजर्न जैसा कार्यक्रम शुरू किया गया था. जिसकी सफलता को देखते हुए सरकार इस परियोजना को कोसी प्रमंडल के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित करने जा रही है. उद्घाटन कार्यक्रम के पूर्व नवाचारी योजना के तहत प्रमंडल के कई प्रतिभावान नव प्रयोगकों द्वारा तैयार की गयी परियोजना का आयुक्त ने निरीक्षण कर उन्हें प्रोत्साहित किया.

इस मौके पर मधेपुरा के ग्वालपाड़ा क्षेत्र से आये जीविका सदस्य द्वारा लोक संस्कृति को लेकर आदिवासी नृत्य भी प्रस्तुत किया गया. जिसे अतिथि सहित अन्य लोगों की काफी सराहना मिली. जीविका सदस्य पल्लवी कुमारी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में जीविका के सहरसा के डीपीएम आरके मिश्र, सुपौल के मनीष कुमार, मधेपुरा के मिथिलेश कुमार, संचार प्रबंधक सुपौल विधाता प्रसाद, मधेपुरा के राजीव रंजन, सहरसा के रवि केसरी के अलावे प्रशिक्षक गुलाम कौशल, संतोष कुमार तिवारी सहित अन्य शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें