27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर की सुंदरता को चार चांद लगायेंगे गोलंबर

शहर के कई चौक-चौराहों पर हो रहा गोलंबर का निर्माण रिफ्यूजी चौक पर लगायेगी जायेगी नेताजी की प्रतिमा सहरसा नगर : इन दिनों देश भर के शहरों में स्मार्ट सिटी बनने के लिए होड़ मची हुई है. इसके अलावा छोटे शहर व कसबाई इलाके को भी शहरी विकास मंत्रालय व नगर विकास विभाग सीमित संसाधनों […]

शहर के कई चौक-चौराहों पर हो रहा गोलंबर का निर्माण

रिफ्यूजी चौक पर लगायेगी जायेगी नेताजी की प्रतिमा
सहरसा नगर : इन दिनों देश भर के शहरों में स्मार्ट सिटी बनने के लिए होड़ मची हुई है. इसके अलावा छोटे शहर व कसबाई इलाके को भी शहरी विकास मंत्रालय व नगर विकास विभाग सीमित संसाधनों में स्मार्ट बनाने की कोशिश कर रही है. फिलवक्त शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर आकर्षक गोलंबर बना इसकी शुरुआत कर दी गयी है. इसके तहत लाखों रुपये की लागत से बनने वाले गोलंबर को टाइल्स, मार्बल व रोशनी से जगमग किया जायेगा. इसके अलावा अन्य कई प्रकार की योजनाएं प्रस्तावित है जिस पर विभाग संजीदगी से कार्य भी कर रही है.
नये रूप में दिखेगा शंकर चौक : हर्ट अॉफ सिटी के रूप में पहचान बना चुका शंकर चौक गोलंबर का कायाकल्प शुरू हो चुका है. चौक पर आधार निर्माण के बाद पिलर निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है. कार्य से जुड़े लोगों ने बताया कि शीघ्र ही निर्माण कार्य पूरा कर नये गोलंबर जनता को समर्पित कर दिया जायेगा. दिन के समय ट्रैफिक का दबाव रहने के कारण रात के समय शंकर चौक पर निर्माण कार्य विभागीय अधिकारी की मौजूदगी में की जा रही है.
रिफ्यूजी चौक की बदल रही तसवीर: शहर के पश्चिमी इलाके में एनएच 107 पर अवस्थित नेताजी सुभाष चौक (रिफ्यूजी चौक) पर भी डूडा द्वारा गोलंबर निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. चौक के मध्य में गोलंबर बना उसे आकर्षक रूप दिया जायेगा. ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व शब-ए-बरात की रात असामाजिक तत्वों द्वारा चौक पर लगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को तोड़ दी गयी थी. इसके बाद जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों को पुन: बनने वाले गोलंबर में नेताजी की प्रतिमा स्थापित करने का आश्वासन दिया था.
लाजवाब बनेगा समाहरणालय चौक: समाहरणालय व विकास भवन के मध्य में बने गोलंबर को आकर्षक रूप देने की कार्ययोजना बनायी गयी है. इसके तहत गोलंबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा के साथ डिजाइन किया गया है. शहर के सबसे अतिमहत्वपूर्ण क्षेत्र में बनने वाले गोलंबर को लगभग 21 लाख रुपये की राशि से सजाया जायेगा. इसके अलावा शंकर चौक व रिफ्यूजी चौक पर गोलंबर निर्माण में लगभग तीन लाख चालीस हजार रुपये खर्च किये जाने का प्रावधान है.
मार्बल व रोशनी से जगमग करेंगे चौक
और भी हो रहे हैं कार्य
शहरी सौंदर्यीकरण योजना के तहत पूर्व में पंचवटी चौक पर गोलंबर का निर्माण किया जा चुका है. इसके अलावा शंकर चौक मंदिर प्रांगण में बने तालाब के चारों तरफ पहुंच पथ का निर्माण भी विभाग करेगी. डूडा से मिली जानकारी के अनुसार शहर के बटराहा वार्ड नंबर 23 में नप की सरकारी जमीन पर सम्राट अशोक विवाह भवन का निर्माण प्रस्तावित है. जिसका टेंडर निकालने की प्रक्रिया नगर परिषद कर रही है. इसके अलावा डीबी रोड में डिवाइडर बनाने की प्रक्रिया भी प्रस्तावित है.
डूडा शहर को सुंदर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. निर्माण कार्य में गुणवत्ता को प्राथमिकता दी जा रही है. विभाग के इंजीनियरों द्वारा बेहतर डिजाइन बना गोलंबर का निर्माण किया जा रहा है.
मो आलम, कार्यपालक अभियंता, डूडा सहरसा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें