सहरसा : शहर के रेलवे स्टेशन के आसपास दूसरे राज्यों से मजदूरी करलौटनेवाले लोगों के साथ लूटपाट करने वाला गिरोह इन दिनों काफी सक्रिय है. ऐसे ही एक गिरोह का शिकार बना है, पूर्णिया का रहने युवक संतोष कुमार. संतोष कुमार गुरुवार की सुबह सहरसा स्टेशन पर उतरा और बस स्टैंड जाने के लिये ऑटो में बैठ गया. बाद में सुनसान रास्ता देखकर ऑटो वाले और उसके साथियों ने संतोष के साथ लूटपाट की और विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया. घायल संतोष को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक ऑटो में बैठे अपराधियों ने संतोष से नकदी और उसका मोबाइल छीन लिया. संतोष के साथ ऑटो में बैठे एक अन्य युवक शोभा से भी 5 हजार रुपये और मोबाइल छीन लिये.
बाद में पुलिस के गश्ती वाहन को घटना की सूचना मिली. पुलिस ने इस मामले में तत्काल चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. ऑटो चालक फरार हो गया है. पुलिस ने मधेपुरा के रहने वाले मुन्ना कुमार, मनीष कुमार, राजू कुमार और संजय कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.