27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समर्थकों ने एनएच 107 को चार घंटे किया जाम

काउंटिंग में धांधली का लगाया आरोप दूसरे प्रत्याशियों ने भी जतायी धांधली की आशंका सिमरी बख्तियारपुर : प्रखंड के सिमरी पंचायत के मतगणना में तीन राउंड की पुनर्मतगणना के बाद मात्र एक वोट से मुखिया पद से हारने वाली प्रत्याशी बीबी शाहिना खातून के समर्थकों ने सोमवार को रानी हाट सहित सिमरी बख्तियारपुर-सोनवर्षाराज एनएच 107 […]

काउंटिंग में धांधली का लगाया आरोप

दूसरे प्रत्याशियों ने भी जतायी धांधली की आशंका
सिमरी बख्तियारपुर : प्रखंड के सिमरी पंचायत के मतगणना में तीन राउंड की पुनर्मतगणना के बाद मात्र एक वोट से मुखिया पद से हारने वाली प्रत्याशी बीबी शाहिना खातून के समर्थकों ने सोमवार को रानी हाट सहित सिमरी बख्तियारपुर-सोनवर्षाराज एनएच 107 को चार घंटे तक जाम कर यातायात बाधित कर दिया. समर्थकों ने चुनाव निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदा कुमारी के विरुद्व जम कर नारेबाजी की. समर्थकों ने बीडीअो के खिलाफ नारेबाजी की. समर्थकों ने कहा कि पुनर्मतगणना के नाम पर मोटी रकम लेकर जीते हुए प्रत्याशी को एक वोट से हरा दिया.
समर्थकों ने बीडीओ का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया. जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद यादव दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया. पर उग्र समर्थकों ने उनकी एक नहीं सुनी. समर्थक जगह-जगह टायर जला कर चार घंटे तक विरोध प्रदर्शन कर जाम स्थल पर जिला पदाधिकारी को बुलाने की मांग करते रहे. इसी प्रदर्शन में प्रखंड के सरडीहा पंचायत के पंचायत समिति के प्रत्याशी रहे रविंद्र कुमार राय ने भी निर्वाची पदाधिकारी पर मतगणना में उनके साथ भी धांधली किये जाने की बात कही.
अधिकार का किया दुरुपयोग: इनका कहना था कि मतगणना केंद्र में समिति पद के जीते प्रत्याशी के संबंधी लोग कंपाइलिंग टेबुल पर मौजूद थे. जिन्होंने अपने पावर का दुरूपयोग कर साजिश के तहत उन्हें हरा दिया. उन्होंने फिर से मतगणना कराने की मांग की. वहीं रायपुरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सबुचिया देवी, सरपंच विनोद सादा, समिति अंजु देवी ने भी मतगणना में धांधली का आरोप लगाया. उन्होंने प्राथमिक विद्यालय बदिया महादलित मतदान केंद्र पर मतदान के दौरान धांधली का आरोप लगाया और कहा कि बीडीओ ने विरोधी पक्ष से मोटी रकम लेकर बिना पीठासीन पदाधिकारी के हस्ताक्षर वाला मतदान पेटी को भी आनन फानन में गिनती कर रिजल्ट घोषित कर दिया. वहीं मोहनपुर पंचायत से पंचायत समिति प्रत्याशी रही कंचन देवी ने मतगणना में पैसे और पैरवी के बल पर धांधली किये जाने का आरोप बीडीओ पर लगाया. इन लोगों ने बीबी शाहिना खातून के द्वारा किए जा रहे जाम को अपना नैतिक समर्थन देते हुए आरोप का सही बताया. इसके बाद एडीएम उदय कृष्ण कुमार जिला मुख्यालय से पहुंचे लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. एडीएम ने कहा कि वे उनकी मांगों से वरीय पदाधिकारी को अवगत करा कर सार्थक कदम उठाने की सिफारिश करेंगे. काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम हटाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें