13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संकल्प रैली तोड़ेगी रिकार्ड : कुशवाहा

प्रदेश अध्यक्ष, सांसद, मंत्री, विधायक सहित जदयू के नेताओं का हुआ जमावड़ा सहरसा: गुरुवार को जदयू प्रमंडलीय संकल्प रैली की तैयारी को लेकर नया बाजार स्थित एक होटल में बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह व संचालन जिलाध्यक्ष धनिक लाल मुखिया ने किया. सभा को संबोधित करते ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने […]

प्रदेश अध्यक्ष, सांसद, मंत्री, विधायक सहित जदयू के नेताओं का हुआ जमावड़ा

सहरसा: गुरुवार को जदयू प्रमंडलीय संकल्प रैली की तैयारी को लेकर नया बाजार स्थित एक होटल में बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह व संचालन जिलाध्यक्ष धनिक लाल मुखिया ने किया. सभा को संबोधित करते ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि 2005 में सरकार बनाने में कोसी की जनता ने जो आशीर्वाद दिया, वह ऐतिहासिक था. आगामी छह फरवरी को आयोजित संकल्प रैली में भी कोसी की जनता पटेल मैदान पहुंच अपना आशीर्वाद दे. उन्होंने कहा कि केंद्र विशेष राज्य का दर्जा देने में आनाकानी कर रही है, जबकि 14वें वित्त आयोग के अनुसार बिहार बहुत पिछड़ा है. विकास के लिए पैसे की जरूरत होती है. भाषण बाजी से विकास नहीं होता. जब यातायात व बिजली दुरुस्त होगी. गरीबी अपने आप दूर हो जायेगी.

उन्होंने कार्यकर्ताओं से संकल्प रैली को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया. बैठक को संबोधित करते विधि योजना व विकास मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है, लेकिन केंद्र सरकार जनता की आवाज को नकार रही है. जनता सब कुछ देख रही है. लाखों लोगों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन विशेष राज्य के लिए दिया गया. उन्होंने कहा 2008 में जब कोसी त्रसदी आयी तो सरकार ने क्या किया यह किसी से छिपा हुआ नहीं है. कोसी पुनर्वास योजना के तहत 70 पुल-पुलिया बन रहे है. उन्होंने कहा कि 220 किमी सड़कों का निर्माण हो रहा है और 66 हजार घरों का निर्माण भी चालू है. उद्योग मंत्री रेणु कुशवाहा ने कहा कि यह रैली कोई पहली रैली नहीं है. हमलोग लगातार रैली कर चुके है. सभी रैली ने पिछले रैली का रिकॉर्ड तोड़ा है. कार्यकर्ताओं को जो भी भार दिया गया. उन्होंने समर्पित भावना से पूरा किया. यह रैली सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि विकासशील बिहार को विकसित करने के लिए है. वहीं सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश ने विश्वास के साथ रैली का दायित्व सहरसा को सौंपा. तीन जिला को मिलाकर रैली करना बहुत बड़ी बात है. रैली में भीड़ तो जुटेगी ही, यह ऐतिहासिक कैसे हो, इस पर ध्यान देने की जरूरत है. सांसद विश्वमोहन कुमार ने मौजूद कार्यकर्ताओं से सभी गिले शिकवे भूल रैली की तैयारी में जुटने का आह्वान किया. एमएलसी मो इसराइल राइन ने कहा कि लापरवाही बरतने से पटेल मैदान भरना संभव नहीं है. सांसद, मंत्री व विधायक को भी रैली की सफलता के लिए जिम्मेवारी लेनी होगी. एमएलसी संजीव कुमार सिंह ने कहा कि यह रैली उन्माद की नहीं, उत्साह की होगी. एमएलसी हारूण रसीद ने कहा कि पिछले दिनों जदयू के साथ जो परिस्थिति बनी, उसके बाद लोगों की नजर पार्टी पर टिकी हुई है. बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. सहरसा में संकल्प रैली से इतिहास रचा जायेगा. बैठक को सिमरी बख्तियारपुर के विधायक डॉ अरुण कुमार, सोनवर्षा के विधायक रत्नेश सादा, छातापुर विधायक नीरज कुमार बबलू, पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार रवि, त्रिवेणीगंज की विधायक अमला देवी, पिपरा विधायक सुजाता देवी, एमएलसी विजय वर्मा, पूर्व विधायक ओम मंडल, परमेश्वरी प्रसाद निराला, लखन ठाकुर, सुपौल जिलाध्यक्ष रामविलास कामत, मधेपुरा जिलाध्यक्ष सियाराम यादव सहित अन्य ने भी संबोधित किया. मौके पर प्रदेश महासचिव अक्षय झा, बिजली प्रकाश, आनंदी मेहता, सोहन झा, अमर यादव, ज्ञानचंद्र झा, मो मोहिउद्दीन, युवा महासचिव मुकेश यादव, धीरेंद्र यादव, संजीव कुमार सिंह, शमशाद आलम, शैलेंद्र शेखर, प्रो अरुण कुमार खां, रामकुमार शर्मा, योगेश कुशवाहा, इस्तियाक आलम, अंजुम हुसैन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें