वित्तरहित महाविद्यालय प्राचार्यों की बैठक आयोजित
Advertisement
अंगीभूत महाविद्यालय में नगण्य है पढ़ाई
वित्तरहित महाविद्यालय प्राचार्यों की बैठक आयोजित सहरसा शहर : अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्यों द्वारा वित्तरहित कॉलेज के परीक्षा परिणाम को लेकर दिये गये वक्तव्य से आहत वित्तरहित महाविद्यालयों के प्राचार्यो की बैठक स्थानीय इवनिंग कॉलेज के सभागार में प्राचार्या प्रो मधुलता कुमारी की उपस्थिति व बनवारी शंकर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो कमलेश्वरी प्रसाद यादव की अध्यक्षता […]
सहरसा शहर : अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्यों द्वारा वित्तरहित कॉलेज के परीक्षा परिणाम को लेकर दिये गये वक्तव्य से आहत वित्तरहित महाविद्यालयों के प्राचार्यो की बैठक स्थानीय इवनिंग कॉलेज के सभागार में प्राचार्या प्रो मधुलता कुमारी की उपस्थिति व बनवारी शंकर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो कमलेश्वरी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आहूत की गयी. बैठक में अंगीभूत महाविद्यालय के प्राचार्यो द्वारा दिए गए वक्तव्य की कड़े शब्दों में निंदा की गयी.
बैठक को संबोधित करते अध्यक्ष श्री यादव ने कहा अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्य इतने विद्वान रहते हुए भी इस तरह का बयान विद्वत्जनों के संबंध में देते हैं, जो उनकी गरिमा के अनुकूल नहीं है. प्रेमलता अमरेंद्र मिश्र महाविद्यालय प्राचार्य प्रो दिलीप कुमार मिश्र ने कहा कि संबंधन प्राप्त महाविद्यालयों में पढ़ने वाले अधिकांश छात्र बिहार से बाहर रहकर तैयारी करते हैं. उन्होंने कहा कि अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्य अगर अपने वक्तव्यों पर खेद व्यक्त नहीं करते हैं तो संगठन इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन करेगा.
वहीं प्रभारी प्राचार्य इवनिंग कॉलेज राजकुमार झा ने कहा कि इंटर परीक्षा सरकारी कॉलेज के वीक्षकों द्वारा ली गयी तथा मूल्यांकन केंर भी निदेशक, समन्वयक व प्रधान परीक्षक की सरकारी कर्मी ही थे. ऐसे में हम सबों की जिज्ञासा है कि वे कहां से मैनेज हुए, इसे स्पष्ट करें. सभी संबंधन प्राप्त महाविद्यालय के प्राचार्यों ने कहा कि अंगीभूत महाविद्यालय में पढ़ाई नगण्य है तथा बीसीए, बीएड, बीबीए, बायोटेक आदि में नामांकन व भवन का रंग-रोगन ही उनका काम रह गया है.
बैठक में प्रो श्यामकांत मिश्र, प्रो राजकिशोर यादव, प्रो ललन कुमार, प्रो जियालाल यादव, प्रो राजकुमार भगत, प्रो मुक्तेश्वर कुमार सिंह, राधाकांत मिश्र, प्रो हरिनारायण यादव, प्रो श्याम पासवान, प्रो रामेश्वर प्रसाद यादव, प्रो प्रियदर्शी पाठक अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement