विद्यालय निरीक्षण में दो दर्जन से अधिक शिक्षक अनुपस्थित पाये गये
Advertisement
एक दिन का वेतन बंद, स्पष्टीकरण
विद्यालय निरीक्षण में दो दर्जन से अधिक शिक्षक अनुपस्थित पाये गये डीपीअो ने की कार्रवाई सहरसा शहर : जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योगेन्द्र प्रसाद यादव ने महिषी एवं सौरबाजार प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में दर्जनों शिक्षकों की अनुपस्थति के साथ-साथ विद्यालय में कहीं बच्चों का ना होना तो कहीं […]
डीपीअो ने की कार्रवाई
सहरसा शहर : जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योगेन्द्र प्रसाद यादव ने महिषी एवं सौरबाजार प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में दर्जनों शिक्षकों की अनुपस्थति के साथ-साथ विद्यालय में कहीं बच्चों का ना होना तो कहीं अत्यंत कम होने पर स्पष्टीकरण पूछा है. जानकारी देते हुए डीपीओ श्री
यादव ने बताया कि सौर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कचरा दौन में 6 शिक्षकों में से 4 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये तथा विद्यालय में एक भी बच्चा नहीं था. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुन्दीचक बनमा इटहरी में 10 शिक्षकों की जगह मात्र पांच शिक्षक उपस्थित थे तथा एक भी विद्यालय में नहीं पाये गये.
महिषी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जलई में 10 शिक्षकों में से आठ शिक्षक कई दिनों से अनुपस्थित थे तथा एक भी बच्चे विद्यालय में नहीं थे. नव सृजित प्राथमिक विद्यालय सिदिकपुर में पदस्थापित दो शिक्षकों में एक भी उपस्थित नहीं थे तथा विद्यालय बंद पाया गया. प्राथमिक विद्यालय शंकरधुआ में सात शिक्षकों में चार शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. मदरसा जलई में एक शिक्षक ही उपस्थित थे तथा सात बच्चे ही विद्यालय में थे.
जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालय सपहा पूर्णत: बंद पाया गया. उन्होंने बताया कि सभी अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन बंद करने के साथ-साथ स्पष्टीकरण पूछा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement