सहरसा सदर : आठ वर्षों से ठप सहरसा-पूर्णिया रेल परिचालन की इसी महीने से ट्रेन सेवा वहाल किये जाने की घोषणा से क्षेत्र के लोगों में काफी उम्मीद जगी है. बनमनखी-पूर्णिया आमान परिवर्तन कार्य पूरा होने के बाद पिछले दिनों सीआरएस द्वारा उक्त रेलखंड के निरीक्षण कार्य पूरा होने व सीआरएस द्वारा बनमनखी-पूर्णिया के बीच ट्रेन परिचालन की सेवा को बहाल करने के लिए हरी झंडी भी दे दी गयी है.
पिछले दिनों सहरसा-मानसी रेलखंड के बीच ट्रेन की गति सीमा बढ़ाये जाने को लेकर सीआरएस के निरीक्षण के मौके पर सहरसा पहुंचने पर सीआरएस ने भी अपनी ओर से मंडल के डीआरएम को उक्त रेलखंड पर ट्रेन सेवा बहाल करने की सहमति जताने की बात कही. इस बाबत स्वयं डीआरएम सुधांशु शर्मा ने भी इसी महीने की आखिरी तिथि तक सहरसा-पूर्णिया के बीच ट्रेन सेवा बहाल करने की बात कही थी. डीआरएम द्वारा ट्रेन सेवा बहाल होने की घोषणा के बाद से ही क्षेत्र के लोगों में ट्रेन परिचालन की तिथि को लेकर उत्सुकता बनी हुई है.