श्रीनगर : नशामुक्ति अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र में उन आदतन शराबियों की शारीरिक जांच आरंभ हो गयी है, जो पूर्ण शराबबंदी के बाद अब शराब छोड़ चुके हैं. जांच की यह प्रक्रिया तीन मई से ही आरंभ है. इसके लिए पांच सदस्यीय डॉक्टरों की एक टीम बना कर उन्हें अलग-अलग क्षेत्रों में भेजा गया है.
प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा मेजर अविनाश कुमार एवं प्रबंधक किंकर घोष ने बताया कि डॉक्टरों को उन आदतन शराबियों की जांच करने को कहा गया है, जो शराब छोड़ चुके हैं, साथ ही उनमें अगर कोई बीमारी पायी गयी तो नये सिरे से उसका इलाज किया जायेगा. गौरतलब है कि प्रखंड में 606 आदतन शराबियों की पहचान की गयी थी, जिन्हें जांच के दायरे में रखा गया है.