Advertisement
ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक की मौत
घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया. दो घंटे जाम से यात्री परेशान रहे. नवहट्टा : चन्दायण चौक से मोहनपुर अपने गांव लौट रहे 40 वर्षीय तालेश्वर सिंह की मौत ट्रेक्टर की चपेट में आने से हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर […]
घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया. दो घंटे जाम से यात्री परेशान रहे.
नवहट्टा : चन्दायण चौक से मोहनपुर अपने गांव लौट रहे 40 वर्षीय तालेश्वर सिंह की मौत ट्रेक्टर की चपेट में आने से हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि दो घंटा बीत जाने के बाद भी स्थानीय प्रशासन का कोई भी अधिकारी घटनास्थल पर नहीँ पहुंचा.
घटना के दो घंटा बाद थानाध्यक्ष वकील प्रसाद यादव घटनास्थल पर पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार मोहनपुर निवासी तालेश्वर सिंह दवाई खरीदकर अपने घर लौट रहे थे कि चन्दायण चौक से तेज गति से आ रही ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक क दो लड़का व दो लड़की है.
जिसमें एक लड़का नि:शक्त है. इन चारों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल था. उधर ग्रामीणों का कहना था कि बेसर गांव के मनोज यादव का ट्रैक्टर था. जिसे न पुलिस बरामद ही कर पायी है और न ही पुलिस घटनास्थल पर ही पहुंची है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement