सहरसा-पूर्णिया रेल… : महीने के अंत तक रेल मंत्रालय से उद्घाटन की तिथि तय करने की बात हो रही है. इसको अंतिम रूप मिलते ही ट्रेन चलाने की तिथि की घोषणा कर दी जायेगी. मालूम हो कि इससे पूर्व सीआरएस श्री आचार्या कोलकाता से हाटे बाजारे से मानसी पहुंचे. वहां से डीआरएम सुधांशु शर्मा सहित अन्य अधिकारियों के साथ तीन स्पेशल बोगी में सवार होकर सहरसा के लिए 11:10 बजे स्पीड टेस्ट शुरू हुआ.
बिना रुके यह ट्रेन 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से 43.13 किलोमीटर की दूरी को मात्र 28 मिनट में तय कर 11:38 बजे सहरसा स्टेशन पर आ लगी. गार्ड जगदीश राय व चालक रामदयाल सिंह, सहायक चालक एम एम अंसारी इस ट्रेन को लेकर सहरसा पहुंचे. ज्ञात हो कि मानसी से सहरसा 80 किलोमीटर की रफ्तार से एक्सप्रेस ट्रेन को पहले 1 घंटे 10 मिनट का समय लगता था. वहीं सवारी गाड़ी को 1 घंटे 30 मिनट का समय लगता था. सहरसा-पटना के बीच वर्षों से रात्रिकालीन ट्रेन परिचालन की मांग किये जाने पर डीआरएम सुधांशु शर्मा ने कहा कि जल्द ही सहरसा और पटना के बीच रात्रकालीन ट्रेन चलायी जायेगी.