सहरसा सदर : सुरक्षित यात्रा के साथ मुस्कान के नारे को लेकर प्रतिबद्ध रेल विभाग यात्री सुरक्षा को लेकर पूरी तरह गंभीर बना हुआ है. उक्त बातें गुरूवार को सीआरएस व समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम सुधांशु शर्मा के साथ सहरसा पहुंचने के बाद आरपीएफ कमान्डेंट विजय प्रकाश पंडित ने कही. यात्री सुरक्षा को लेकर जबावदेह रेल पुलिस की जिम्मेदारियों को बताते उन्होंने कहा कि रेल पुलिस हर स्तर पर यात्रियों के सहयोग के लिए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए तत्पर है.
करीब आठ वर्षो से ठप सहरसा-पूर्णियां रेलखंड आवागमन की इसी महीने से शुरूआत होने के बाद सहरसा-पूर्णियां रेलखंड में यात्री सुरक्षा को लेकर आरपीएफ कमान्डेंट ने कहा कि पूर्णियां कोट में आरपीएफ का आउट पोस्ट निर्माण कराये जाने की योजना है. इसके प्रभारी के रूप में सब इंस्पेक्टर टीके यादव की प्रतिनियुक्ति भी कर देने का कहा गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल उक्त पोस्ट के लिए 25 अधिकारी सहित सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति करने की भी बात है.
ए ग्रेड में शामिल सहरसा जंक्शन पर यात्री सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य सुरक्षा व्यवस्था की बात पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पहले फेज में सीमावर्ती जिले के रक्सौल, दरभंगा, समस्तीपुर के स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरा, ऐन्टीगेट सुरक्षा को लेकर इंट्रीगेट बाउन्डरी सहित सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जायेगी. दूसरे चरण में सहरसा व बनमनखी स्टेशन पर भी सीसीटीवी के साथ-साथ स्टेशन की सुरक्षा को लेकर बाउन्डरी व इंट्रीगेट के निर्माण करने की बात कही.
समस्तीपुर रेल मंडल में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को लेकर रेल को हो रहे राजस्व क्षति को देखते हुए आरपीएफ कमान्डेंट ने कहा कि टिकट चेकिंग अभियान व अवैध वेंडर करने वाले के विरूद्ध प्रतिदिन सघन रूप से आरपीएफ द्वारा अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने कहा बिना टिकट यात्रा करने वाले व बिना लाइसेंस प्राप्त वेंडरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. कमान्डेंट ने गुरूवार को प्लेटफार्म संख्या एक चांदनी चौक के मुख्य निकास व इंट्री द्वार का भी निरीक्षण किया. इस दौरान स्थानीय आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार यादव को अवैध रूप से रेल की जमीन को अतिक्रमण करने वाले लोगों के विरूद्ध सख्ती से अभियान चलाने का भी निर्देश दिया.